बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

बी.एस.सिटी के सेक्टर पांच चिन्मया विद्यालय से निकाला गया बाइक रैली

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता बाइक रैली की शुरुआत बीएस सिटी के सेक्टर पांच स्थित चिन्मया विद्यालय से शुरू होकर अयप्पा विद्यालय, जीजीपीएस स्कूल, एसबीआइ बैंक कॉलोनी, पीएनटी मोड़, पीएनबी बैंक कॉलोनी मार्ग से पुनः चिन्मया विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में स्वीप कोषांग के सदस्य, आमजन, दिव्यांग मतदातागण आदि शामिल थे।

उक्त बाइक रैली में शामिल गणमान्य जनों ने अपने हाथों में मतदान करने वाले लिखे सलोग्न तख्ती के माध्यम से आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु आम जन मानस को प्रेरित कर रहे थे। सभी ने चुनाव आयोग का है आह्वान, सबको करना है मतदान, आओ सब मिलकर गाएँ हम देने वोट जरूरी जाएँ, देश के मतदाता है वोट देना आता है, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएँ शत-प्रतिशत मतदान कराएँ आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत पूर्व में बेहतर नहीं रहा है, इसलिए इस बार इसमें सुधार करना है। जिले का मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होंने आम जन मानस से स्वयं मतदान करने एवं अपने आस पास दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर एक जिम्मेवार नागरिक/मतदाता होने का परिचय देने की अपील की।

मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी ने उपस्थित जनों को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया। साथ हीं कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने इसका दोहराव किया।
मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 67 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *