प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में स्वर्ण वणिक (बंग भाषी) परिवार द्वारा बीते 16 अक्तूबर को आयोजित मां कोजागरी लखी माता की पूजा-अर्चना किए जाने के बाद तीसरे दिन 18 अक्तूबर को हवन अनुष्ठान उपरांत देर शाम प्रतिमा का विसर्जन बाजे गाजे के साथ किया गया। इस दौरान उत्साही बच्चे नाच, थिरक रहे थे।
इसके पूर्व बंग भाषी परिवार की महिलाएं मां कोजागरी लखी की विदाई के दौरान एक दूसरे को सिंदूर का लेप लगा रही थीं। बता दें कि, पूजा के समस्त विधान आचार्य संतोष चटर्जी ने संपन्न किए। जबकि भाई संजय चटर्जी, पुत्र आनंद चटर्जी एवं भतीजा राजेश चटर्जी ने अनुष्ठान में सहयोग किया।
मौके पर अंजनी पॉल, महावीर नाथ पॉल, गौरीनाथ डे, फनी डे, शंकर पॉल, पशुपति पॉल, महावीर पॉल, लादू, झूलन दत्ता, विकाश नाथ पॉल, आनंद पॉल, गोपाल पॉल, तापु पॉल, भोला डे आदि अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल थे।
76 total views, 2 views today