डीवीसी प्रबंधन ने फुटपाथी दुकान में जड़ा ताला, भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का आरोप

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल चांदनी मार्केट में संचालित एक फुटपाथी जेनरल दुकान को डीवीसी प्रबंधन ने 17 अक्टूबर को ताला लगा कर शील कर दिया। इस दौरान दुकान में महिला दुकानदार सीता देवी को दुकान से बाहर कर दिया गया। साथ ही दुकान में रखे सब्जी सहित अन्य सभी खाद्य सामग्री को भी होम गार्ड जवानों की मदद से बाहर सड़क पर रख दिया गया।

बताया जाता है कि इस दौरान दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य सामान जप्त कर सीवील अधिकारी अपने साथ ले गए। उक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे डीवीसी बोकारो थर्मल के भू-संपदा पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर सड़क किनारे यह फुटपाथी दुकान बनाया गया है। साथ ही इस फुटपाथी दुकान में कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसलिए फुटपाथी जेनरल दुकान में ताला लगा कर दुकान को फिलहाल शील कर दिया गया है।

इससे पहले तीन माह पूर्व भी इस फुटपाथी दुकान को डीवीसी ने ताला लगा कर शील किया गया था, परंतु ताला तोड़ दिया गया था। जिसके खिलाफ थाना में जल्द शिकायत किया जाएगा। वही महिला दुकानदार सीता देवी ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है। घर परिवार चलाने के लिए फुटपाथ में यह जेनरल दुकान खोला था, जिसमें कुछ दबंग किस्म के तथाकथित कब्जा करना चाहते है।

आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत बिना किसी नोटिस व सूचना के डीवीसी द्वारा उसके दुकान में ताला लगवा दिया गया है, जबकि उसके अगल बगल सड़क किनारे फुटपाथ में दर्जनों दुकानें डीवीसी की जमीन में बनी हुई है। जिनके खिलाफ डीवीसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सिर्फ मुझ गरीब को ही परेशान कर रही है।

डीवीसी के इस कार्रवाई का विरोध बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद साहु, झामुमो के केंद्रीय सदस्य झारीलाल हांसदा आदि नेताओं ने करते हुए कहा कि डीवीसी की कार्रवाई हमेशा गरीब दुकानदारों के ऊपर ही होता है। जबकि डीवीसी की जमीन में कईयों ने आलीशान भवन बना रखा है।

धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है। कंपनी क्वाटरो में अवैध कब्जा हो रहे है। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय एक गरीब महिला दुकानदार को दुकान से निकाल कर उसे चुनाव के वक्त बेरोजगार किया जा रहा है। यह गलत होने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है।

 79 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *