मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा दूसरे दिन कलवाही से मधुबनी रवाना

भाजपा को शिकस्त देने के लिए मिथिलांचल में माले की मजबूती समय की मांग-झा

एस. पी. सक्सेना/मधुबनी (बिहार)। मधुबनी जिला के हद में बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक से बीते 16 अक्टूबर को निकला भाकपा माले मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा कलवाही में रात्री विश्राम के बाद 17 अक्टूबर की सुबह मधुबनी मुख्यालय की ओर रवाना हो गया। रास्ते में डीह टोल, बेलाही, नजीरपुर, जितवारपुर में रहिवासियों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। साथ हीं प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपनी सहमति को दर्ज कराया। यात्रा में महिलाओं की अच्छी भागीदारी और जोश उल्लेखनीय रहा।

जानकारी के अनुसार बदलो बिहार न्याय यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर के भाकपा माले कार्यकर्ता हाथों में झंडा, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे चाइनीज फेस्टून लेकर नारा लगाते बदलो बिहार न्याय यात्रा जनसंवाद कर मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए मधुबनी की ओर का रूख किया।

मौके पर जन संवाद को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि हमारी यात्रा न्यायपूर्ण नए बिहार के निर्माण के लिए है। हम न्याय की उम्मीद लेकर यात्रा पर निकले हैं।

हम अपनी यात्रा में अति निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 2-2 लाख रूपये देने, दलित- गरीबों- महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जारी सामंती हिंसा पर रोक लगाने, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान, स्मार्ट मीटर पर रोक, सभी गरीबों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़ व् सुखाड़ का स्थायी निदान, आरक्षण वृद्धि को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों को उठा रहे हैं।

उन्होंने मिथिला विकास के प्रति गंभीर दिल्ली पटना की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बंद पड़े सभी मिलों को फिर से चालू किया जाय और मिथिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो। कॉ झा ने कहा कि केंद्र की तरह बिहार में भी भाजपा सरकार को जनता के सवालों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए।

चाहे नफरत फैलाने के जरिए ही सत्ता मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन को शिकस्त देने के लिए भाकपा माले की मिथिलांचल में मजबूती समय की मांग है। उन्होंने सीवान-छपरा में दर्जनों रहिवासियों की जहरीली शराब से मौत को पुलिस-शराब माफिया सांठगांठ का नतीजा बताते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों पर कार्रवाई एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की।

इस अवसर पर माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश ने कहा कि मिथिला जोन का यह पद यात्रा बीते 16 अक्टूबर से बेनीपट्टी से चलकर मिथिला क्षेत्र के दरभंगा से गुजरते हुए समस्तीपुर के विभूतिपुर में संपन्न होगी‌। पदयात्रा 21 अक्टूबर को रामभद्रपुर स्टेशन के पास दरभंगा से समस्तीपुर में प्रवेश करेगी। जहां जिले के बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल होकर कम्युनिस्ट नेता कॉ रामदेव वर्मा की धरती पतैलिया का रूख करेंगे। अंत में 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

माले मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि गरीब बसाओ आंदोलन को इस यात्रा से बल मिलेगा। पदयात्रा का नेतृत्व राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, भाकपा माले के मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव, कर्नल लक्ष्मणेश्वर मिश्रा, समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, लोकेश कुमार, मयंक यादव, मो. जमालुद्दीन, साधना शर्मा, रंजीत राम, श्याम पंडीत, कामेश्वर राम, मदन चंद झा, योगनाथ मंडल आदि कर रहे हैं।

 54 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *