प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 12 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खास पेटरवार में आधा दर्जन स्थलों सहित विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ श्रीदुर्गा पूजा संपन्न हो गया। इस अवसर पर लगभग सभी पूजा पंडालो में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर पूजा पंडालो के समीप लगे मेले का आगत श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में श्रीदुर्गा पूजा एवं विजयदशमी का त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाया गया। मालूम हो कि, यहां नौ दिनों तक लगातार विधि विधान के साथ श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ किया गया।महाअष्टमी की पूजा व्रतधारी माताएं बीते 10 अक्तूबर को प्रातः तीन से छह बजे तक की। संधि पूजा उपरांत नवमी को हवन, अनुष्ठान एवं ब्राह्मण व् कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। वहीं 12 अक्तूबर को महादशमी को मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित पश्चात मां की नवपत्रिका विसर्जन की शोभा-यात्रा निकाली गई।
माँ जगत जननी की नवपत्रिका विसर्जन शोभा-यात्रा में समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, संरक्षक पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सचिव मोती रजवार, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा सहित गांव के समाजसेवी, सभ्रांत नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक प्रतिनिधि, शिक्षक, व्यवसायी, किसान, श्रमिक, युवक, युवतियां, बच्चे सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर आचार्य व पूजारी में संतोष चटर्जी, रमेश चटर्जी, रामपद बाबा, राजेश बाबा, आनंद कुमार, सुजल, लव, कुश, कृष्णा, दिगंबर आदि कई पूजारी शामिल थे।अपराह्न भव्य मेले का आयोजन हुआ, जबकि देर शाम को मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं का अश्रुपूरित नेत्रों से विसर्जन किया गया। मौके पर पेटरवार थाने की पुलिस टीम भी तैनात रही।
103 total views, 2 views today