एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के शहरी क्षेत्र के मतदाताओ के मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निर्वाचन आयोग आनलाईन वोटिंग सुविधा देने की पहल करे।
उपरोक्त बाते आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही। नायक ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को ईमेल पत्र भेजकर अपने सुझाव में उक्त बातो का उल्लेख किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को भेजे गये सुझाव पत्र में नायक ने कहा है कि जो निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए आर्ट 81 कार्यक्रम आगामी 18 से 19 अक्टूबर को जयपाल सिंह स्टेडियम रांची मे आयोजित की जा रही है, जिसमे झारखंड की विभिन्न कला विधाओ से मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन एंव सजग करने का जो कार्य किया जा रहा है और आर्ट 81 कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर एवं वीडिओ का लांचिंग हो रहा है। यह सिर्फ पैसे की बर्बादी है। यह आम मतदाताओ में मतदान प्रतिशत बढ़ने वाला नहीं है।
नायक ने कहा है कि झारखंड राज्य निर्वाचन विभाग शहरी क्षेत्र के मतदाताओ को अधिक समय तक कतार मे न रहना पड़े। उसके लिए एक (ऐप) भी लांच कर रही है, जिसमे अपने मतदान केंद्र पर कतार मे कितने मतदाता है की जानकारी मतदाताओ को घर बैठे मिलेगी तो उस (ऐप) मे आनलाईन वोटिंग देने की भी सुविधा देने की पहल की जानी चाहिए, ताकि मतदान केंद्र मे मतदाता न जाकर घर से ही आनलाईन वोट कर सके।
नायक ने यह भी कहा है कि जब बैलेट पेपर के जगह इवीएम का उपयोग किया जा रहा है तो क्यों नही नये टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है। इसका प्रयोग शहरी क्षेत्र के मतदाताओ को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु वोट देने की सुविधा को आनलाईन किया जाना चाहिए।
54 total views, 2 views today