पूजा पंडालों में पहुंचकर अग्नि शमन टीम ने की जांच

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में अग्नि शमन की टीम ने बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कई पूजा पंडालों की जांच की।

जांच के बाद अग्निशमन टीम द्वारा पूजा कमेटी को जारी निर्देश का पालन करने को लेकर निर्देश पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार बेरमो अनुसारमंडल मुख्यालय तेनुघाट के अग्निशमन विभाग के प्रभारी निर्मल कुमार, प्रधान अग्निशमन कर्मी राजेश कुमार अग्रवाल 9 अक्टूबर को कथारा मोड़ स्थित शिव मंदिर पूजा पंडाल पहुंचकर पूजा कमेटी के सचिव राजेश शर्मा से भेंट की।

इस दौरान वे पंडाल में आग से बचाव को लेकर कमिटी द्वारा किए गए उपाय की अद्दतन जानकारी ली। साथ हीं फायर टेंडल इत्यादि की भी परख की, जबकि पंडाल में विद्युत व्यवस्था, लाइटिंग, जनरेटर के स्थापन सहित 8 बिंदुओं के अनुपालन को लेकर कमेटी के सचिव राजेश शर्मा को निर्देश पत्र सौंपा। इस अवसर पर कमिटी के तुलसी, आशीष चक्रवर्ती, बरियार महतो, मुखिया कामेश्वर महतो, बुल्लू मिश्रा, संजय मिश्रा आदि उपस्थित थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्नि शमन टीम के निर्मल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के तेनुघाट शिविर संख्या दो, आईएल, स्वांग, बोकारो थर्मल पंच मंदिर, स्टेशन क्लब, एसबीआई के समीप, कथारा क्षेत्र के कथारा मोड़, कथारा चार नंबर, जारंगडीह के पंडालों सहित संडे आदि।

बाजार, कुरपनियाँ, गांधीनगर, रामनगर, जवाहरनगर, फुसरो नगर परिषद के सभी पूजा पंडालो की जाँच की गयी। जबकि कल्याणी, भंडारीदह, चंद्रपुरा, दुग्धा, दामोदा, नावाडीह आदि स्थलों पर निर्धारित पूजा पंडालों का 10 अक्टूबर को निरीक्षण किया जाएगा।

 60 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *