माता का पट खुलते हीं देवी दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन को पंडालों में लगी भारी भीड़

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र को लेकर दुर्गा सप्तसती कालरात्रि के अवसर पर 9 अक्टूबर की संध्या पूजा पंडालों में स्थापित देवी दुर्गा का विधिवत पट खोला गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर तथा माता की आरती उतारकर माता देवी दुर्गा के नौ रूप का दर्शन किया।

बताया जाता है कि बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ शिव मंदिर तथा कथारा चार नंबर स्थित पूजा पंडाल में पूजा कमेटी संरक्षक सह सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने विधिवत फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पट खोलने की रस्म पूर्ण की।

जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की देर संध्या 6 बजे महाप्रबंधक संजय कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी, स्वांग कोलियरी परियोजना पदाधिकारी, कथारा वाशरी पीओ सहित पूजा कमेटी पदाधिकारियों द्वारा माता के जयकारे के साथ पट खोलकर माता रानी का जयकारे के साथ स्वागत किया।

इसके पश्चात मंडप परिसर में पूजा आरती विधिवत प्रारम्भ कर दी गई। कथारा मोड़ शिव मंदिर मंडप परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पुनीत कार्य में हमारी थोड़ी सी सहभागिता बन रही है। उन्होंने कहा कि यहां कई दशकों से पूजा मनाया जाता रहा है। वे क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि जिस प्रकार अब तक सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से पूजनोत्सव मनाया जाता रहा है, इसे आगे भी बरकरार रखे।

इस अवसर पर यहां पुजारी अनिल पांडे के साथ पूजा कमेटी के सह संरक्षक कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डीके सिंहा, अध्यक्ष राजेश जयसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ महतो, सचिव राजेश कुमार शर्मा, सह सचिव तुलसी, राजेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिन्हा, ललन सिंहा, पंडाल व्यवस्थापक नवल किशोर सिंह, पिंटू शर्मा, रविंद्र यादव, राहुल शर्मा, मेला व्यवस्थापक बरियार महतो, रंजीत सिंहा, राकेश यादव, पूजा व्यवस्थापक आशीष चक्रवर्ती, जेके साहा, अनिल पांडेय, अशोक झा, पंचम पांडेय, अग्निशमन व्यवस्था महेश प्रसाद, राहुल शर्मा, सूचना प्रसारण दिनेश कुमार, अवधेश पांडेय, समाजसेवी खीरु यादव आदि उपस्थित थे।

कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा पंडाल में संध्या लगभग 7 बजे महाप्रबंधक संजय कुमार पुरी टीम के साथ पहुंचे और वहां भी माता का पट खोलने की रस्म पूरी की। यहां महाप्रबंधक सहित उपस्थित तमाम अधिकारियों, ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह को बुके, माता की चुनरी, पगड़ी, पट्टा बांधकर पूजा कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक के अलावा महाप्रबंधक खनन सीबी तिवारी, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग गोबिंदपुर पीओ एके तिवारी, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष राजीव रंजन, जी नाथ, सुनील कुमार गुप्ता, प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आरके सिंह, सूर्यभूषण, चंदन कुमार, गुरुप्रसाद मंडल, सुभाष चंद्र पासवान, राहुल कुमार सिंह, अवनीश कुमार, अनिष कुमार दिवाकर, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पूजा कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, आदि।

प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, राजेश पांडेय, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, हेमंत चौहान, विजय यादव, श्रीकांत मिश्रा, एमएन सिंह, वेदव्यास चौबे, कथारा चार नंबर मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, विजय कुमार पांडेय, सोनू कुमार पांडेय, धनेश्वर यादव, गंगा, सत्येंद्र चौहान, चाणक्य, सुजीत मिश्रा, पवन, कपील यादव, अमिताभ कुमार शाही, मोनू कुमार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालूगण उपस्थित थे।

 103 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *