अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर स्टेडियम में बीते 6 अक्टूबर की रात्रि गरबा-डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
श्रीदुर्गा पूजा समिति बगोदर के सहयोग से डिस्टिनी इवेंट द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों और दर्शकों में उत्साह भर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो और दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया। बतौर अतिथि बगोदर प्रखंड प्रमुख आशा राज, रीता माथुर, संतोष मोनीला जैन, श्रीदुर्गा पूजा समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने पूरे उत्साह के साथ डांडिया, गरबा खेला और नृत्य किया। आयोजन में ललन डांस स्टूडियो द्वारा पेश किए गए पारम्परिक धुनुची नृत्य ने खास तौर पर दर्शकों का मन मोह लिया।
स्टेडियम में हजारों की भीड़ ने इस आयोजन का आनंद उठाया। देर रात चली इस रंगारंग प्रस्तुति ने बगोदरवासियों के दिलों में खास जगह बनाई। इस कार्यक्रम के प्रायोजक संत पॉल स्कूल, ईसाफ बैंक, पाटलावती नर्सिंग होम, सत्यम हौंडा, मिस्टर यूनिफार्म और ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल थे।कार्यक्रम के दौरान आयोजक टीम के मोनीला जैन, ललन कुमार, अरीन सिंह, रंजीत कुमार समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
48 total views, 2 views today