चलंत व् जर्जर भवन से मतदान केंद्रो को सरकारी भवन में सिफ्ट करने का प्रस्ताव
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में 7 सितंबर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय सांसद, विधायक गण तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में जर्जर भवन में स्थित मतदान केंद्र तथा चलंत मतदान केन्द्रों को निकटतम सरकारी भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव किया गया। साथ हीं जिन मतदान केन्द्रों पर 1400 से अधिक मतदाता है, वहां आयोग के आदेश पर नया मतदान केन्द्र बनाने की बात कही गयी।
बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 7 सितंबर को मतदान केन्द्रों की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन किया गया। प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में सारण नील में कुल 3120 मतदान केन्द्र प्रस्तावित हैं, जिनमें 91 नए मतदान केन्द्र शामिल हैं। यानी विगत लोकसभा निर्वाचन के 3029 से 91 अधिक नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित है।
बैठक में ड्राफ्ट सूची सभी जनप्रतिनिधिगण एवं राजनीतिक दलों के साथ साझा किया गया। इसके आधार पर ही आगामी 17 सितंबर तक दावा तथा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा/आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
मालुम हो कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिये यह कार्रवाई की जा रही है। बैठक में सभी सदस्यों के साथ ड्राफ्ट सूची के आधार पर प्रस्तावित नये मतदान केन्द्रों एवं नये भवन में स्थानांतरण के लिए प्रस्तावित मतदान केन्द्रों पर विधान सभावार चर्चा की गई।
बताया गया कि मतदान केन्द्रों की ड्राफ्ट सूची के आधार पर आगामी 17 सितंबर तक दावा/आपत्ति व् सुझाव दिया जा सकता है। सभी प्राप्त दावा/आपत्ति के आधार पर स्थलीय जांच कराकर 25 सितंबर तक इसका निष्पादन किया जायेगा। इसके उपरांत 28 सितंबर को पुनः क्षेत्र के सांसद, विधायकगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी। बैठक के उपरांत तैयार अंतिम सूची का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
बैठक में महाराज गंज से लोकसभा सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक,
मांझी विधायक अन्य सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि गण एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today