अग्नि से सुरक्षा को लेकर जन जागरण कार्यक्रम

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के हथसारगंज में 31 अगस्त को जिला अग्निशमन कार्यालय द्वारा स्थानीय सेंट जॉर्जिया गर्ल्स स्कूल के साथ मिलकर अग्नि से सुरक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मीणा ने कहा कि वैशाली गणतंत्र की जननी है। गणतंत्र विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के बच्चों के बीच किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर जिला प्रशासन की पहल पर इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि छोटे शहरों के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चे प्रतिभा में बड़े शहरों में पढ़ रहे बच्चों से कहीं भी कम नहीं हैं। उन्होंने बच्चों के कौशल एवं कम्यूनिकेशन क्षमता की तारीफ की। उन्होंने अग्नि से सुरक्षा और इसके प्रति जागरूकता हेतु जन सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।

पुलिस अधीक्षक राय ने कहा कि अग्नि से सुरक्षा जरूरी है। यह जागरूकता और सावधानी से ही संभव है। उन्होंने रहिवासियों को अग्नि से सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न तरह की अगजनी एवं उसमें उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के बारे में बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि को कार्यक्रम स्थल पर बैंड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। उसके बाद विद्यालय में पढ़ रहे विभिन्न कक्षाओं की बच्चियों द्वारा अग्नि से सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित पेंटिंग की प्रदर्शनी की गई। अग्नि सुरक्षा विषय पर निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बच्चियों को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के हाथों पुरस्कृत किया गया।

वहीं दूसरी ओर विद्यालय परिसर में अग्नि उपकरणों एवं कैनोपी को लगाकर अग्नि से संबंधित उपकरणों की जानकारी दी गई। उसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा नृत्य की संगीतमय प्रस्तुति की गई।

मुंबई के ताज होटल में 26/11 (2008) को लगी आग के बैकग्राउंड में अग्नि की थीम पर स्किट डांस की प्रस्तुति जिला अग्निशमन कार्यालय, वैशाली के कर्मियों द्वारा म्यूजिकल नाट्य रूपांतरण के द्वारा किया गया।

मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री प्रेम चंद , सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी महुआ, महनार श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री बम बम सिंह तथा जिला अग्निशमन कार्यालय के अन्य कर्मी, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोनिका दत्त एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *