क्षेत्र के जनमानस के आग्रह पर चुनावी मैदान में उतरेंगे चितरंजन साव

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां क्षेत्र से विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी क्षेत्र के समाजसेवी चितरंजन साव कर ली है। उन्होंने जनमानस की भावनाओं का आदर तथा सैकड़ो रहिवासियों के समर्थन की बात कही।

ज्ञात हो कि, झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने शेष है। विधानसभा चुनाव को लेकर खासकर गोमियां क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। इसी कड़ी में 28 जुलाई को बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के ललपनिया स्थित सामुदायिक भवन में सात पंचायत के रहिवासियों ने रायसुमारी की।

सभी ने एक स्वर में समाजसेवी सह जिप अध्यक्षा बोकारो सुनीता देवी के पति चितरंजन साव को गोमियां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। स्थानीय रहिवासीयों की माने तो गोमियां विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण बहुल क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ कई कारखाने है, फिर भी यहां के हजारों नौजवान बेरोजगार हैं।

रोजगार के लिए यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। कहा गया कि हमलोगों ने बारी बारी से कई विधायक को चुना। किसी ने भी क्षेत्र के रहिवासियों का दुःख-दर्द महसूस नहीं किया। क्षेत्र के विधायक के पास समस्या लेकर जाने से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है, काम नही होता।

रहिवासीयों ने रायसुमारी कर समाजसेवी चितरंजन साव से इसबार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह किया।इस संबंध में समाजसेवी चितरंजन साव ने कहा कि वे भी एक गरीब का बेटा हैं, इसलिए गरीब के दुखों को भलीभांति समझते हैं।

साव ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी हमेशा क्षेत्र के रहिवासियों के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं। कहा कि यहां के रहिवासी रायसुमारी कर मुझे सहयोग करने की बात करते हैं, तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

जिप अध्यक्षा सुनीता देवी ने रहिवासीयों से आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह आप सबों के सहयोग से मुझे जिप अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, ठीक उसी तरह एक बार फिर मेरे पति को आप सब सहयोग करे। ग्रामीणों की बैठक में मंच संचालन रविंद्र विश्वकर्मा एवं विशाल चौहान ने किया। मौके पर कई गणमान्य एवं सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष रहिवासी उपस्थित थे।

 

 110 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *