गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में अपराधियों द्वारा फोन पर रंगदारी मांगने की घटनाएं आए दिन देखने सुनने को मिल रही है। अपराधियों के बढ़ते हौसलों को तोड़ने में लगे हैं वैशाली के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) हर किशोर राय।
जानकारी के अनुसार बीते 6 जुलाई को वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर रहिवासी किराना दुकानदार संतोष कुमार को फ़ोन कर अपराधियों ने 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
जिसका बिदुपुर थाने में 8 जुलाई को कांड क्रमांक-368/24 दर्ज किया गया। दूसरी घटना इसी थाने के चेचर पंचायत के मुखिया से फोन पर अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपया की रंगदारी मांगी गई। जिसका भी 20 जुलाई को कांड क्रमांक-404/24 दर्ज कराया गया।
एक और रंगदारी मांगने की बड़ी घटना बिहार की राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल से जिला के हद में लालगंज बाजार के लकड़ी व्यवसायी से एक करोड़ रूपया रंगदारी मांगने की घटना भी बीते 14 जुलाई की है, जिसमें लालगंज थाने की पुलिस ने जेल में बंद अपराधियों सहित सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिदुपुर थाने की उपरोक्त दोनों घटनाओं को लेकर एसपी वैशाली के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मामले के जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
जिसके आधार पर पुलिस टीम ने 26 जुलाई को बिदुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पोखर इलाके में छापेमारी कर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से कई सीम कार्ड भी ज़ब्त किए हैं।
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने जब सख़्ती से पूछताछ की तो अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल किया। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उन्होंने किराना दुकानदार और मुखिया से रंगदारी की मांग की थी। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी थी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर रहिवासी शशिवंत सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, चेचर रहिवासी अरुण कुमार यादव के पुत्र रोहन कुमार, मजलिसपुर रहिवासी राजेश कुमार के पुत्र तनिश कुमार, महनार थाना क्षेत्र के नौरंगपुर रहिवासी वीरू चौधरी के पुत्र अभिनंदन कुमार बताया जा रहा है। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी आरक्षी अधीक्षक वैशाली द्वारा दिया गया।
123 total views, 1 views today