वेतन भुगतान की मांग को लेकर एनपीएल मजदूरों ने किया चक्का जाम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र जारंगडीह खुली खदान में 18 जुलाई को एनपीएल आउटसोर्सिंग मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया। महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद जाम हटा।

जानकारी के अनुसार उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी के लगभग 140 मजदूरों का 4 माह का वेतन भुगतान नहीं करने के कारण मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर करीबन 10 बजे से चक्का जाम किया। मजदूरों का कहना था कि एनपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी मे हमलोग कई महीनो से काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी द्वारा काम कराकर 4 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है।

कहा गया कि जब तक उन्हें बकाये वेतन नहीं मिलता है तो कंपनी को नहीं चलने दिया जाएगा और चक्का जाम रहेगा। अंत में जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, आदि।

बोकारो थर्मल के एएसआई मनोज कुमार सिंह एवं एनपीएल के 5 सदस्यीय मजदूरों के साथ महाप्रबंधक से वार्ता करने जीएम ऑफिस पहुंचे, जहां जीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनका बकाये वेतन भुगतान उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी के रवि रंजन चौबे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है।

किसी हाल में 19 जुलाई को आप सबों का पेमेंट कर दिया जाएगा। अगर वेतन नहीं किया जाता है तो आप स्वयं आकर हमसे मिले। इसके बाद आंदोलनरत मजदूरों द्वारा चक्का जाम आंदोलन वापस लिया गया।

मौके पर सुजीत कुमार चौधरी, मंतोष कुमार सिंह, गुलाम नबी अंसारी, जिब्राइल अली, इसतीखार आलम, अमन, इम्तियाज, सनी, अयूब, खालिद रजा, मुश्ताक अंसारी सहित सैकड़ो मजदूर वर्ग मौजूद थे।

 114 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *