मुंबई पुलिस के पांडे को दिल्ली पुलिस ने किया सम्मानित

सोशल मीडिया, NPG के जनक- राजपाल डाबास

मुश्ताक खान/ मुंबई। अंधेरी पुलिस स्टेशन (Andheri Police Station) में तैनात पुलिस नाईक राजेश पांडे को नेशनल पुलिस ग्रुप (National Police- Group) के 8वें गेट टू गेदर कार्यक्रम में गुमशदा बच्चों को तलाश करने में महारत रखने को दिल्ली पुलिस के एसीपी रमन लांबा के हाथों विशेष मेडल देकर नवाजा गया। इस कार्यक्रम में पांडे के अलावा अलग-अलग राज्यों के करीब 40 महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। दिल्ली के सिडनी ग्रैंड होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के 22 राज्यों के करीब 400 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। इनमें सिपाही से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी मौजूद थे।

गैारतलब है कि दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टर राजपाल डाबास ने देश के कुल 29 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने व आपसी ताल मेल बनाए रखने के लिए शोसल मीडिया के टेलीग्राम पर नेशनल पुलिस ग्रुप (एनपीजी) बनाया गया है। इस ग्रुप में देश के पुलिस बल के हर विभाग को जोड़ा गया है। ताकि जरूरत के समय पर एक दूसरे की आसानी से मदद की जा सके। ग्रुप में सिपाही से लेकर आई रेंक के अधिकारियों का समावेश है। एनपीजी का खास मकसद अपराध और अपराधियों पर लगाम कसना है।

 इनमें गुमशुदा, भागे हुए या अगवा किए गए लगों की मदद करना व उन्हें जालिमों के चुंगल से छुड़ाना अहम है। मौजूदा समय में पीआई राजपाल डाबास दिल्ली दक्षिण-पश्चिम जिला के डीसीपी ऑफिस में तैनात हैं। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इन्होंने नेशनल पुलिस ग्रुप के अलावा सोशल मीडिया पर दूसरे ग्रुप भी बनाए हैं। 2014 में बने सोशल मीडिया के इस ग्रुप में 29 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेश के करीब 15,700 पुलिस स्टेशन में से 3000 उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों को जोड़ा गया है।

डाबास का यह प्रयास अब रंग ला रहा है। इससे पुलिस विभाग को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। इस ग्रुप के एडमिन इंस्पेक्टर राजपाल डाबास खुद हैं। बहरहाल अंधेरी पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस नाईक राजेश पांडे को गुमशुदा बालक, बुढ़ा और जवान स्त्री पुरूषों को ढूंढने में महारत हासिल है। पांडे 2011 से अब करीब 800 से अधिक गुमशुदगी के मामलों को सुलझाने में बड़ी कमयाबी हासिल की है। उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं के अलावा दिल्ली और मुंबई पुलिस की तरफ से कई बार सम्मान किया गया है।

 1,697 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *