हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया 69वां मुक्ति दिवस

दादरा एवं नगर हवेली स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

हेमंत मिश्रा/दादरा एवं नगर हवेली। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली का 69वां मुक्ति दिवस हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि दादरा एवं नगर हवेली की समाहर्ता श्रीमती भानु प्रभा (भा. प्र. से.) ने ध्वजा रोहण करते हुए राष्ट्र गान के साथ मुक्ति दिवस समारोह का आगाज किया।

इस समारोह में दादरा एवं नगर हवेली की सांसद श्रीमती कलाबेन डेलकर, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती निशा भांवर, नगर परिषद सिलवासा के अध्यक्ष राकेश चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक आर. पी. मीना (आई. पी. एस.), पूर्व सांसद, जिला पंचायत एवं नगरपालिका के सभी सदस्य, प्रशासन के अधिकारी और अग्रणी नागरिक, एवं स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती भानु प्रभा ने दादरा एवं नगर हवेली के 69 वे मुक्ति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की हमारे लिए दोहरी खुशी है, एक तरफ हम देशवासी भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह प्रदेश के 69वें मुक्ति दिवस की खुशी है।

उन्होंने कहा की दादरा एवं नगर हवेली के मुक्ति संग्राम और उसके इतिहास के बारे में हर नागरिक को जानकारी होनी चाहिए। श्रीमती भानु प्रभा ने कहा की मुक्ति संग्राम का अपना एक इतिहास है।

मुक्ति संग्राम में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ आजाद गोमांतक दल, कम्युनिस्ट पार्टी एवं यूनाइटेड फ्रंट ऑफ गोवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हम आज के मुक्ति दिवस के पवन अवसर पर सभी वीर स्वतंत्र सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नत मस्तक वंदना करते हैं।

आजादी के बाद तीव्र गति से इस प्रदेश का विकास हुआ। खास कर यहां के नागरिकों की कृषि एवं छोटे-मोटे कुटीर उद्योगों पर निर्भरता थी। परन्तु सन 1970 के दशक में औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में एक पिछड़ा प्रदेश घोषित कर औद्योगिक इकाइयों को subsidy मुहैया कराई गई।

जिससे कि यहाँ उद्योग एवं व्यापार स्थापित हो और आज के दिन हमारा प्रदेश पूरे देश में एक Industrial Hub की तरह उभरकर सामने आया है, जहां Textile, Pharmaceuticals , Plastic, Cable इत्यादि का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है।

प्रशासन ने लोगों को सुविधा पहुंचाने ‘प्रशासन आपके द्वार’ Camps भी आयोजित किए हैं जिसमें सभी पंचायतों और वहां की जनता का अपार सहयोग मिला है। इन Camps में लोगों को वहीं पर तत्काल रूप से सेवा प्रदान की जा रही है।

गौरतलब है कि सिलवासा नगरपालिका और पार्षद के सहयोग शत प्रतिशत कचरे का Segregation और Collection हो रहा है। मौजूदा समय में बदलते दादरा एवं नगर हवेली की तस्वीर आपके सामने है। जहां रींग रोड, पूल, स्कूलों, बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज, कला केंद्र, Auditorium इत्यादि का कार्य जोरों पर चल रहा है। गत वर्षों में प्रशासन की उल्लेखनीय उपलब्धि रही है।

 198 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *