गोविंदपुर सीम सी भूमिगत खदान में 66वां खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/राजेश कुमार/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर सीम सी भूमिगत खदान परिसर में 23 दिसंबर को 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले दर्जनों कामगारों को डीएमएस मेकेनिकल सेन्ट्रल जोन धनबाद, टीम कंवेनर ढोरी खास के परियोजना पदाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, खान प्रबंधक तथा ट्रेड यूनियन नेताओं ने प्रसस्ती पत्र व् उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत खान में झंडोत्तोलन कर एवं सुरक्षा संबंधी शपथ के साथ किया गया। तत्पश्चात दिप प्रज्वलित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय सेन्ट्रल जोन धनबाद के निदेशक मेकेनिकल पी. बालाकृष्ण, कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, गोविंदपुर फेज दो के परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण परियोजना के पीओ तिवारी ने देते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षा के जो भी मापदंड निधार्रित किये गये हैं उसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोविंदपुर परियोजना के इस खदान को सुरक्षित उत्पादन कें लिए कई बार पुरस्कृत भी किया गया है जो सराहनीय है। यह दर्शाता है कि सुरक्षित वातावरण में उत्पादन कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि डीएमएस बालाकृष्ण ने कहा कि कोयला का उत्पादन में हमेशा सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए। काम के समय सभी कामगारों एवं अधिकारियों की सोच सकारात्मक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काम के समय मजदूर द्वारा भूल करने पर उसका खामियाजा कंपनी एवं देश को उठाना पड़ता है।

महाप्रबंधक गुप्ता ने भी उपस्थित कामगारों को काम के समय सिर्फ काम पर ही ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। साथ ही अनुभव रहने पर ही काम करने को कहा, ताकि सुरक्षित उत्पादन किया जा सके। उन्होंने सभी कामगारों को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।समारोह में गोविंदपुर परियोजना के खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया। साथ ही कहा कि परियोजना के सभी अधिकारी एवं कामगार सुरक्षा के नियमों का पालन करते हैं।

इस अवसर पर इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही सुरक्षा से संबंधित नाटक मंचन भी प्रस्तुत किया गया। जिसे काफी सराहा गया। यहां अच्छे कार्य के लिए कामगारों, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन नवीन कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने किया।

इस अवसर पर आईएसओ रांची के अधिकारी बीपी सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, टीम कन्वेनर पीओ ढोरी खास आरके सिंह, प्रबंधक ढोरी खास मृत्युंजय कुमार, परियोजना अभियंता अभिषेक कुमार, सर्वेयर अभिजीत भट्टाचार्य, वर्कमैन इंस्पेक्टर ओवरमैन रमाशंकर सिंह, वर्कमैन इंस्पेक्टर फोरमैन अनिल कुमार, ट्रेड यूनियन नेता रामेश्वर साव, अर्जुन रविदास, टिकैत महतो, कृष्णा प्रजापति सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार गोविंदपुर परियोजना में बीते 22 दिसंबर की अर्ध रात्रि लगभग दस की संख्या में चोरों ने धावा बोल कर तैनात तीन सुरक्षा गार्डों को पीओ कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट किया। गार्डों द्वारा सूचना दिए जाने पर कथारा एरिया से एरिया सिक्योरिटी दस्ता एवं स्थानीय थाना की पुलिस के आने पर सभी चोर बिना चोरी की घटना को अंजाम दिए भाग गए।

बोकारो थर्मल से *जगत प्रहरी* संवाददाता के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे लगभग दस की संख्या में चोरों का गिरोह परियोजना के बंद एक-दो नंबर माइंस के समीप मैगजीन हाउस के पास बैठकर आग ताप रहे थे। बाद में सभी चोरों का गिरोह परियोजना कार्यालय स्थित सर्वेयर रुम के पीछे से दीवार की सेंधमारी कर कार्यालय में प्रवेश कर गए। कार्यालय में सुरक्षा गार्डों राम प्रसाद राम और सोना मांझी ने चोरों को देखा तो पीओ कार्यालय में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

इसके बाद गार्डों द्वारा ऐसा करने पर चोरों ने बाहर से कार्यालय को बंद कर खिड़की से उन्हें डराने धमकाने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच गार्डों ने सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षा हवलदार कालीचरण को सूचना दी। हवलदार ने तत्काल इसकी सूचना कथारा एरिया सिक्योरिटी दल एवं बोकारो थर्मल थाना को दी।

सूचना पाकर जब स्थानीय थाना की पुलिस एवं एरिया सिक्योरिटी की टीम गोविंदपुर परियोजना पहुंची तो चोरों का गिरोह भाग निकले। भागने के क्रम में सभी चोरों ने एमटीके में तैनात ड्यूटी पर होमगार्ड के जवान सुनील साव के साथ काफी मारपीट भी की।

सूचना पर पुलिस एवं एरिया सिक्योरिटी की टीम के आने से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी हालत में अवैध धंधेबाजो को उनके मकसद को सफल नहीं होने दिया जायेगा।

 

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *