एसडीओसीएम (कल्याणी) में 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के ढोरी क्षेत्र के सेलेक्टड ढोरी ओपन कास्ट माइंस (एसडीओसीएम) (कल्याणी) में 28 दिसंबर को 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएमएस (विद्युत) लक्ष्मी नारायण उपस्थित थे।

खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर खान सुरक्षा उप निदेशक (डीडीएमएस) ने कहा कि प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को नजरअंदाज कर कोयला उत्पादन कामगार की मौत का कारण बन सकता है। प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोल उत्पादन करें, ताकि कोई भी कामगार मौत का शिकार न हो।

क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (General Manager MK Agrawal) ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोयला उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ सुरक्षित उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पीओ अरविंद कुमार झा ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन सभी के सहयोग से करेगे।

उपस्थित सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि सुरक्षा का उत्सव है जिसके तहत लोगों को सुरक्षा के महत्व को समझाया जाता है। उन्होंने खदान में शून्य क्षति दक्षता हासिल किए जाने की अपील की।

बीएडके एरिया से आए कारो पीओ सह टीम कन्वेनर केडी प्रसाद, इंजीनियर राहुल कुमार, अशोक कुमार पासवान, फोरमैन बिनोद कुमार, आदि ने निरीक्षण दल के अन्य सदस्यों के साथ खदान का निरीक्षण किया। समारोह में सहायक प्रबंधक रमन कुमार एवं कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा से जुड़े नाटक और जयप्रकाश चौहान के द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए जिसे सभी ने सराहा।

अतिथियों ने इस अवसर पर सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। संचालन करते हुए चीफ मैनेजर शैलेश प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंटल कोयला का उत्पादन लक्ष्य से दुगना हासिल किया, जो पूरे सीसीएल में मिसाल के रूप में रिकॉर्ड कायम किया है।

इस अवसर पर एसओ माइनिंग बी के गुप्ता, एसओ एक्स आर के सिंह, एएसओ अरविंद कुमार शर्मा, एएसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया ट्रेनिंग आफिसर बिरेंद्र सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, सेल ऑफिसर एस के गुप्ता व बीके सिंहा, आदि।

पीई यू के पासवान, एफएम संजय सिंह, सेफ्टी ऑफिसर रवि कुमार सहित श्रमिक नेता भीम महतो, कुलदीप, मुरारी सिंह, पवन सिंह, युधिष्ठिर सिंह, बिनोद बिहारी चौघरी, चंद्रशेखर महतो, जितेंद्र दुबे मोहम्मद कलीमुद्दीन, महेंद्र चौधरी, मोहम्मद कयूम आदि उपस्थित थे।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *