सेल गुवा में 61वां खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

इंडस्ट्री को सेफ्टी से समझौता नहीं करनी चाहिए-आरआर मिश्रा

डीएवी गुवा के बच्चों द्वारा शानदार कव्वाली का प्रदर्शन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा में सुरक्षा सप्ताह का पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा का समापन समारोह बीते 23 दिसंबर की देर शाम किया गया। इस दौरान बच्चों ने सुरक्षा से संबंधित एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक एवं डीएमएस चाईबासा तथा अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में डीएमएस आरआर मिश्रा, डीडीएमएस आर दुधार, सेल गुवा के सीजीएम कमल भास्कर, एसपी दास की अगुवाई में टाटा स्टील के एसके राय, सेल किरीबुरू के कमलेश राय, सेल मेघाहतुबुरू के आरपी सेलबम, मनोहरपुर के सीजीएम एसएस साह शामिल थे। यहां स्वागत गीत महिला समिति के तत्वाधान में प्रस्तुत की गई।

चाईबासा के डीएमएस आरआर मिश्रा ने संबोधन में खदान क्षेत्र में सुरक्षित कार्य की जाने हेतु सारगर्भित विचार दिए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को सेफ्टी से समझौता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने नारी अत्याचार पर परिचर्चा कर सुरक्षा के प्रति सजग रहने को लेकर दिशा निर्देश दिया। अतिथियों ने कहा कि सेल स्टॉल देखकर लगा कि बहुत दिनों से प्रयास किया जा रहा है।

यहां महिला समिति अध्यक्षा स्मिता भास्कार के दिशा निर्देश में नारी शक्ति महिला समिति स्टॉल लगाया गया था। इसमें बताया गया कि स्त्री के वगैर दुनिया नही चलती है। यहां सुरक्षा पर आधारित इस्को मध्य विधालय के बच्चों ने फिल्मी स्टाईल में सेल कामगारों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया। कहा कि फैक्टरी में सुरक्षा नितांत आवश्यक है।

सुरक्षा माता का सुरक्षा मंत्र को दैविक शक्ति के रुप में प्रकट किया गया। डीएवी गुवा के बच्चों मे गोलोरिया होरों, करिशमा टोप्पो, नरगीश परवीन, दक्षा मिश्रा, सिमरन, पूजा साहू, अन्वेशा साहू, गायत्री, सोहम सिद्धार्थ व अन्य ने शानदार कव्वाली प्रस्तुत किया। मानस कुमार दास ने सुरक्षा माता का परिदृश्य डस्ट से चित्रित किया। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम लीडर, मेहनत और प्रेक्टीस की जरूरत होती है।

कार्यक्रम में राउरकेला स्टील प्लांट निदेशक अतनु भौमिक का संदेश दे सुरक्षा का तात्पर्य बताया गया। बताया गया कि खदानो में सुरक्षा पूर्वक कार्य करने से खुशहाली बनी रहती है। राष्ट्र उन्नति करता है।हरजीवन कच्छप द्वारा प्रस्तुत सुरक्षा गीत सबों के मन को मोह लिया।

मौके पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि खदान क्षेत्र में सुरक्षित कार्य कर दुर्घटनाओं को शून्य किया जा सकता है। डीएवी गुवा के धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी सुरक्षा की पूजा-अर्चना कर आहूत सभी कार्यक्रम संपन्न किया गया।

सेल गुआ का मुख्य मॉडल में श्रीराम भक्त हनुमान से सुरक्षा में चूक के कारण अहिरावण द्वारा श्रीराम – लक्षमण हरण संवाद, खान – सुरक्षा का संदेश आकर्षण का केंद्र रहा। संवाद के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया गया। सारंडा वन क्षेत्र में हाथियों के विचरण पर आधारित मॉडल के साथ-साथ स्कूली बच्चों का मॉडल भी प्रदर्शनी का हिस्सा बना।

अतिथियों द्वारा शैक्षिक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम की विभिन्न साज-सज्जा एवं प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों का थीम पार्क, सेल कर्मियों का आकर्षक स्वचालित मॉडल, अस्पताल के डॉक्टर द्वारा दिया गया संदेश, बच्चों की प्रस्तुति नाटक, पोस्टर व नारे, कराटे, महिला समिति गुआ के तत्वावधान में स्कूली बच्चों का नुक्कड़ नाटक उपस्थित जनों को खूब पसंद आया।

सुरक्षा प्रतिमा और सेल प्रबंधन द्वारा खदान में प्रयुक्त मशीनों के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। बताया गया कि वैश्विक परिवेश में उत्पादन दबाब के कारण प्रबंधन तंत्र सुरक्षा के पहलुओं को भूलते जा रहे हैं, जबकि हर जगह सुरक्षा का अपना महत्व है। उक्त कार्यक्रम के तहत रंगारंग कार्यक्रमों में वंदना गीत, सुरक्षा गीत एवं सुरक्षा संदेश दिये गये।

कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ एवं इस्को मिडिल स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार स्किट डांस एवं नाटक शामिल किये गये। छात्रों ने सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों का नाटक एवं तांडव नृत्य ने सब को रोमांचित कर दिया। सेल संबद्ध इस्को मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा सुरक्षित कार्य एवं नृत्य गीत की प्रस्तुति सराहनीय एवं मनोहारी रहा।

इससे पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मॉडल का निरीक्षण किया गया। लगाए गए फिशिंग, मछली पालन का प्रोजेक्ट दर्शाया गया, जो काफी सराहनीय रहा। दूसरी ओर स्कूली बच्चों द्वारा स्लोगन एवं पोस्टर के स्टाल के साथ-साथ सेल चिकित्सालय एवं बायो टेक्निक विधि से सुरक्षा का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम में सेल गुवा महाप्रबंधक आरके सिन्हा ने सेल प्रबंधन के लगाए सुरक्षा मॉडल को दर्शाया।

मौके पर सेल के दर्जनों पदाधिकारियों में गुवा महाप्रबंधक सीबी कुमार, सुमन कुमार, डॉ सीके मंडल, डॉ एके अमन, डॉ एसके सरकार व अन्य कई देखे गए। मंच संचालन अपराजिता दास एवं नरेन्द्र झा के साथ डीएवी के विधार्थी ऋषिता सामंता और अनंता चंदन ने किया। सबों ने संदेश दिया इंडस्ट्री को सेफ्टी से समझौता नहीं करनी चाहिए। इंडस्ट्रियल सेफ्टी के प्रति सचेत किया गया।

 54 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *