चूनाभट्टी भूस्खलन में 6 झोपड़े छतिग्रस्त, 3 घायल

विधायक मंगेश कुडालकर ने लिया जायजा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) ने एक हादसे की सूचना मिलने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए। विधायक ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के बाद स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चूनाभट्टी के नागोबा चौक परिसर में भूस्खलन की सूचना मिलते ही ने विधायक मंगेश कुडालकर घटना स्थल पर पहुंचे। भूस्खलन की इस घटना में कुल 6 झोपड़ों को नुकसान हुआ है। भरी बारिश के कारण हुए इस हादसे में तीन लोग घायल हुए ,जिन्हें उपचार के लिए सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) भेजा गया।

इसके आलावा मनपा द्वारा घायलों को आर्थिक सहायता के साथ -साथ सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। कयास लगाया जा रहा है की मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे गुट के विधायक मंगेश कुडालकर की तरफ से घायलों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 138 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *