सीसीएल के कोयला उत्पादन में 51 प्रतिशत का ग्रोथ

ढोरी क्षेत्र में 34 औऱ बीएंडके क्षेत्र में 94 प्रतिशत का ग्रोथ

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20 जुलाई तक सीसीएल के कोयला उत्पादन में 51 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज किया गया है। इस अवधि में कुल कोयला उत्पादन 15.760 मिलियन टन हुआ।

जो गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 5.3 मिलियन टन ज्यादा है। इस अवधि में कोयला डिस्पैच 22.142 मिलियन टन हुआ। जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 8 मिलियन टन ज्यादा है। इस प्रकार ग्रोथ 55 प्रतिशत का है।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में 20 जुलाई तक 9 लाख टन कोयला उत्पादन हुआ। जो गत वर्ष की तुलना में दो लाख 29 हजार टन ज्यादा है। इस प्रकार ग्रोथ 34 प्रतिशत का हुआ है। डिस्पैच 10.77 लाख टन का हुआ।

जो गत वर्ष की तुलना में 4.19 लाख टन ज्यादा है। डिस्पैच में यहां 64 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ। वहीं बीएंडके क्षेत्र का 20 जुलाई तक 17.39 लाख टन कोयला उत्पादन हुआ। जो गत वर्ष की तुलना में 8.44 लाख टन ज्यादा है। कुल डिस्पैच 23 लाख 70 हज़ार टन हुआ। जो गत वर्ष की तुलना में 10.21 लाख टन ज्यादा है।

इस प्रकार ग्रोथ 76 प्रतिशत का हुआ। बीएंडके क्षेत्र में इस अवधि में ओबीआर 25.2 लाख घन मीटर हुआ। जो गत वर्ष की तुलना में 7.60 लाख धन मीटर ज्यादा है। इस प्रकार (ओभर बर्डेन रेशियो) ओबीआर में 44 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई तक कथारा क्षेत्र में कोयला उत्पादन 3.92 लाख टन हुआ।

जो गत वर्ष से 2.5 6 लाख टन कम है। इस अवधि ओबीआर 9.2 लाख धन मीटर हुआ जो गत वर्ष की तुलना में 10.51 लाख धन मीटर कम है। डिस्पैच 6.51 लाख टन हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 64 हज़ार टन ज्यादा है।

ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल, बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव और कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने विश्वास व्यक्त किया है कि क्षेत्र निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करेगा।

जानकारी के अनुसार सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद के नेतृत्व में कंपनी स्तर पर कार्य संस्कृति में सुधार हुआ है। टीमवर्क हो रहा है। कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए तथा सुरक्षित कोयला उत्पादन बढ़ाने का काम हो रहा है। जिसमें श्रमिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, विस्थापितों और बुद्धिजीवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *