एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर जिला के हद में खुटरी के मंगलाटोला में छापामारी किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला उत्पाद बल के सहयोग से जरीडीह थाना क्षेत्र के खुटरी के मंगलाटोला जंगल में पोल्ट्री फार्म में छापामारी किया गया। बताया जाता है कि पोल्ट्री फार्म के बग़ल के कमरे से 5 जरकीन एवं झाड़ियों से 5 जरकीन कुल 10 जरकीन में स्पिरिट बरामद किया गया।
छापेमारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास मुख्य रूप से शामिल थे।
ज्ञात हो कि, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
60 total views, 1 views today