चेंबूर विधानसभा से 5 हजार मतदाता गायब !

2019 में थे ढाई लाख से अधिक अब हैं ढाई लाख के अंदर

मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर विधानसभा 173 में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के बजाए 2019 की तुलना में कम हो गई है। चेंबूर 173 चुनाव कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2, 52, 426 लाख थी, जो मौजूदा सर्वेक्षण के मुताबिक घाट कर 2, 47, 813 लाख हो गई है। चुनाव अधिकारीयों के अनुसार 20 फरवरी 2023 तक 2, 47, 813 लाख वोटर आईडी, फोटो इलेक्ट्रॉल (Photo electrol) हो चुके हैं।

अधिकारीयों के अनुसार जिन वोटरों की पुष्ठि नहीं हो सकी है, फिलहाल उनके नाम लिस्ट से बाहर किया गया है। अधिकारीयों चेंबूर विधानसभा 173 की जनता से अपील किया है कि जिनका नाम वोटरों लिस्ट में नहीं है या पहली बार मतदान करने वाले हैं, ऐसे चेंबूरकर जल्द से जल्द अपना नाम सूचि में दर्ज कराएं। ताकि आगामी चुनाव में मतदान कर सकें।

चेंबूर विधानसभा 173 की मतदान पंजीकरण अधिकारी श्रीमती अंजली भोसले व उनके सहायक अधिकारी मुकेश पाटील, चुनाव अधिकारी नायब तहसिलदार सूर्यकांत जाधव, महसूल सहायक शिवशंकर झटाले, केंद्र स्तरीय अधिकारी अनिल गायकवाड के अनुसार मतदाताओं के पंजीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है।

इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का काम भी जोरों पर चल रहा है। मतदान पंजीकरण अधिकारी श्रीमती अंजली भोसले ने बताया कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2, 52, 426 लाख थी, जो अब घट कर कर 2, 47, 813 लाख हो गई है।

यानि 2019 के मुकाबले आगामी चुनाव में मतदाताओं की संख्या कम हो गई है। श्रीमती भोसले ने बताया की अभी चुनाव में समय है और हमलोगों का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। फिलहाल यह कहना उचित नहीं होगा कि मतदाताओं की संख्या में गिरावट आई है।

चेंबूर विधानसभा 173 के अधिकारीयों के अनुसार 2019 में कुल मतदाताओं की संख्या 2, 52, 426 लाख थी। इनमें पुरुष 1, 33, 713 लाख महिलाएं 1,18, 710 लाख व अन्य 03 थे। लेकिन 2023 के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक पुरुषों की संख्या 1, 30, 317 लाख और महिलाओं की संख्या 1,17, 488 लाख व अन्य 8 हैं, यानि कुल मिला कर 2, 47, 813 लाख मतदाता चेंबूर विधानसभा में हैं।

अधिकारी के अनुसार मतदाताओं के पंजीकरण का काम चल रहा है। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की गाइड लाइन के अनुसार चेंबूर विधानसभा (173 ) में मतदाताओं के मतदान पहचान पत्रों को फोटो इलेक्ट्रॉल भी बनाया जा रहा है। श्रीमती भोसले के अनुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड के साथ लिंक करने का काम भी जोरों पर चल रहा है।

 89 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *