सोनपुर मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर बे-टिकट यात्रा कर रहे धराये 307 रेल यात्री

बे-टिकट यात्रियों से जुर्माना के रुप में वसूले गए 1,02,920 रुपये

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के हद में हाजीपुर- शाहपुर पटोरी रेल खंड एवं नवगछिया-बिहपुर- कुर्सेला -कटारिया रेल खंड के सभी स्टेशनों पर 15 जुलाई को रेड चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान चेकिंग में 307 यात्रियों को बिना टिकट व अनियमित टिकट से यात्रा करते कई रेल यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना के रुप में 1,02,920 रुपये वसूले गए।

जानकारी के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों के रेलवे स्टेशनों तथा विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वालों के खिलाफ इन दिनों लगातार अभियान जारी है।

इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बस रेड द्वारा हाजीपुर- शाहपुर पटोरी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों में टिकट चेकिंग स्टाफ़ तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने औचक टिकट जांच की।

टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट से यात्रा करने वाले 179 यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से 64 हजार 760 रुपये से अधिक जुर्माना वसूले गए। साथ ही ट्रेन नंबर 12562 (स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) में हाजीपुर स्टेशन पर सभी एसी कोच में सघन टिकट जांच की गई एवं बिना टिकट यात्रियों को उतार कर जुर्माना किया गया।

इसके अलावा जांच टीम द्वारा नवगछिया- बिहपुर- कुर्सेला- कटारिया रेल खंड में बस रेड टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट तथा अनियमित टिकट से यात्रा करने वाले 128 यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से 38 हजार 160 रुपये से अधिक जुर्माना वसूले गए।
टिकट चेकिंग अभियान में सोनपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी, चेकिंग स्टाफ एवं रेलवे सुरक्षा बल शामिल थे।

ज्ञात हो कि, बेटिकट यात्रियों पर नकेल कसने के लिए इस बार फिर से रेलवे ने बस से चेकिंग करने का अभियान चलाया जो काफी कारगर साबित हो रहा है। इस अचानक हुई जांच से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा।

पीआरओ के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। इसे लेकर सोनपुर मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *