युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर को तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। जिसमें धनबाद जिला के झरिया तथा टुंडी के प्रत्याशी शामिल है।
नाम वापस लेने के अंतिम तिथि व समय के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि टुंडी विधानसभा से दिनेश कुमार महतो एवं हिरामन नायक तथा झरिया विधानसभा से मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने अपना नाम वापस लिया है।
उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद सिंदरी विधानसभा से 9, निरसा से 9, धनबाद विधानसभा से 18, झरिया विधानसभा से 11, टुंडी विधानसभा से 20 एवं 43 बाघमारा विधानसभा से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिश्रा ने बताया कि मतदान के दिन धनबाद एवं टुंडी विधानसभा में 2-2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। जबकि सिंदरी, निरसा, झरिया एवं बाघमारा में एक-एक बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा।
उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधानसभा के लिए एक-एक सामान्य प्रेक्षक, 2 व्यय प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दी गई है। कहा कि आदर्श आचार संहिता या अन्य किसी भी शिकायत को लेकर कोई भी मतदाता प्रेक्षकों से मिल सकते हैं।
मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। आगामी 4 नवंबर से दूसरे चरण का प्रशिक्षण श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज एवं गुरु नानक कॉलेज महूदा में शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां तथा चुनाव में उपयोग करने के लिए पर्याप्त वाहन की व्यवस्था कर ली गयी है। पर्व त्यौहार को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा वैसे-वैसे सभी टीम ज्यादा सतर्क रहकर अपना कार्य करेगी। पत्रकार वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने मतदाताओं व मतदान केंद्र की सुरक्षा, चेक पोस्ट सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस की तैयारियों से मीडिया को अवगत कराया।
19 total views, 19 views today