अंगवाली में आयोजित सीसीएल की मेगा हेल्थकैंप में 215 का ईलाज

एक मात्र महिला चिकित्सक श्वेता शरण का धैर्य काबिले तारीफ

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 28 फरवरी को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा एसडीजीओएम के सौजन्य से मेगाहेल्थ कैंप सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गये। यहां एक मात्र महिला चिकित्सक डॉ श्वेता शरण ने 215 महिला-पुरुष रोगियों का ईलाज की।

जानकारी के अनुसार मेगाहेल्थ कैंप सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अप्रत्याशित भीड़ देख एक बारगी तो महिला चिकित्सक भी काफी परेशान दिखीं। स्वास्थ्य टीम के जाने के बाद यहां पहुंचे करीब पच्चीस ग्रामीणों को बिना ईलाज कराए बैरंग लौटना पड़ा।

फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद एवं अफरोज आलम ने रोगियों के बीच दवा का वितरण किया, जबकि आया रीता देवी ने पच्चास से भी अधिक रहिवासियों के रक्तचाप की जांच की।

आयोजन को सफल बनाने में फुसरो स्थित एक संस्था के बसंत कुमार, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, सौरव कुमार मिश्रा, निताई रजवार आदि का योगदान रहा। मौके पर स्थानीय रहिवासी सूदन तुरी, रवि कुमार, मनोज गंझू टीम में शामिल रहे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *