समारोह में इस्को मध्य विद्यालय एवं डीएवी गुवा के 200 प्रतिभागी सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में बीते 25 मार्च को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इस्को मध्य विद्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के लगभग 200 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सेल गुवा ने खान सुरक्षा सप्ताह और खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के प्रतिभागी इस्को मध्य विद्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के लगभग 200 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिसमें सेल गुवा माइंस ने 60वें एनुअल मेटलीफेरस माइंस सेफ्टी वीक में सात पुरस्कार जीते।

खानों में दुर्घटनाओं में काफी कमी लाने और शून्य नुकसान संस्कृति के लिए खान सुरक्षा सप्ताह सेल गुवा के तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमें चाईबासा रीजन के 84 माईस शामिल हुए।

खान सुरक्षा का संदेश घर-घर पहुंचाने हेतु सेल गुवा प्रबंधन द्वारा गुवा क्लब में खान सुरक्षा सप्ताह के साथ -साथ, खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के प्रतिभागी स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को सामूहिक रूप से प्रबंधन द्वारा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया।

आयोजित भव्य विजय उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को क्रमशः सेल पदाधिकारियों में महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, सीबी कुमार, आरके बंगा, सुमन कुमार, दीपक प्रकाश, राकेश नंद कुलियोर, डॉ विप्लव दास, डॉ एस के सरकार, संयुक्त निदेशक सह वरीय चिकित्सक डॉ सी के मंडल, मोनिका भेंगरा, अमित तिर्की, नरेंद्र कुमार झा व अन्य ने दर्जनों बच्चों को सम्मानित किया।

महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता गिरी की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने भी स्कूली बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह तथा सेल के विभिन्न कार्यक्रमों में जनमानस की भागीदारी सदैव बनी रही है। इसके लिए सेल गुआ प्रबंधन स्कूली बच्चों के साथ सदैव खड़ी है।

चाईबासा रीजन अंतर्गत खान सुरक्षा सप्ताह रांची के तत्वधान में एमईएमसी कार्यक्रम आकर्षक ढंग से सेल गुवा के मेजवानी में संपन्न हुआ। इसका सारा श्रेय सेल परिवार के साथ साथ स्कूली बच्चों को जाता है।

सेल गुवा के सौजन्य से विभिन्न खनन कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 212 पुरस्कार प्रदान किए। यह किसी यादगार क्षण से कम नहीं था। सम्मानित किए जाने वाले बच्चों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से इस्को मध्य विद्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के करीब 200 प्रतिभागी शामिल थे। जिन्हें सेल गुवा के तत्वधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए सम्मानित किया गया।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *