बिहार में 2 लाख 28 हजार पुलिस की और होगी वृद्धि-डीजीपी

डीजीपी ने हरिहरक्षेत्र मेला स्थित अपराध निरोध प्रदर्शनी का किया उद्घघाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस महानिदेशक अमरेन्द्र कुमार अंबेडकर ने कहा कि सूबे के पुलिस बल में एक लाख का इजाफा किया गया है। भविष्य में 2 लाख 28 हजार और पुलिस बल की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार बढ़ती जिम्मेदारियों के बाद भी आमजनों के प्रति संवेदनशील है।

बिहार पुलिस कर्तव्य परायणता की मिशाल पेश कर रही है। किसी भी घटना की सूचना के 17 मिनट के भीतर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच जाती है। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर 850 हेल्प डेस्क कार्यरत है।

डीजी अंबेडकर ने सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले में लगी अपराध निरोध प्रदर्शनी तथा पुलिस प्रदर्शनी का 29 नवंबर को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर पुलिस के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे।

डीजी अंबेडकर ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट में लिए गए नये निर्णयों से आम जनता को अवगत कराना तथा उन्हें जागृत करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में एक लाख का इजाफा किया गया है।

भविष्य में 2 लाख 28 हजार और पुलिस बल की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को नई चुनौतियां मिल रही है। मेट्रो तथा एरोड्रम के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बिहार पुलिस को ही मिली है। इसके अलावा स्टेट हाईवे तथा नेशनल हाईवे की सुरक्षा बिहार पुलिस के कंधे पर है।

उन्होंने कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एक साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का यह सिलसिला जारी है। डीजी अंबेडकर ने कहा कि सभी जगह साइबर क्राइम से संबंधित थाने खुले हैं। जनता को उसका लाभ लेना चाहिए।

उन्होंने आमजनों से अपील की कि साइबर क्राइम की स्थिति में तुरंत संबंधित थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के 17 मिनट के अंदर हमारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाती है। इमरजेंसी सेवा में भी हम बदलाव कर रहे हैं। महिला सुरक्षा के मद्देनजर 850 हेल्प डेस्क कार्य कर रहा है।

कहा कि बिहार पुलिस सभी के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अब एफएसएल टीम बिहार के सभी जिलों में मोबाइल व्यवस्था की गई है। अब इसके लिए पटना नहीं जाना होगा। कहा कि सभी जिलों में ट्रैफिक थाना की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि 30 नवंबर से कोई भी फिजिकल चालान नहीं कटेगा। मोटर व्हीकल एक्ट में उल्लंघन के लिए पूरी तरह डिजिटल रूप में काम होगा। बिहार पुलिस की कैशलेस सेवा होगी। उन्होंने कहा कि किसी वाहन को सड़क पर ट्राफिक पुलिस नहीं रोकेगी। सीधा डिजिटल चालान काटेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सेवा का विस्तार होगा। प्रतिदिन हमारे कॉल सेंटर पर आने वाले हजारों कॉल का रिस्पॉन्स टाइम साढे सत्रह मिनट है। इसका दूसरा फेज आ रहा है, जिसका और व्यापक विस्तार होगा। उसका रिस्पॉन्स टाइम और कम होगा।

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। अग्निशमन सेवा का भी कन्वर्जेंस हो रहा है। मर्ज एरिया और बढ़ेंगे। कहा कि लगभग 1200 फोर व्हीलर और 450 मोटरसाइकिल इमरजेंसी कॉल अटेंड करती रहेगी।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के डीआईजी गरिमा मलिक ने किया। इससे पहले सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने पुलिस की उपलब्धियां तथा अपराध निर्दोष प्रदर्शनी के इतिहास को बताया।

मौके पर डीजी अंबेडकर के साथ बिहार के दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों ने बिहार पुलिस प्रदर्शनी का मुआयना किया। अधिकारियों ने विभाग के प्रशिक्षित डॉग दस्ते द्वारा प्रदर्शित विशेष प्रदर्शन का लुत्फ भी उठाया। सबसे रोमांचक दृश्य तब उपस्थित हुआ जब विभाग के प्रशिक्षित पुलिस के कुत्ते ने एक डमी बम को डिफ्यूज करने का काम किया।

डीजी ने किया अपराध निरोध प्रदर्शनी का निरीक्षण

इस अवसर पर डीजी अंबेडकर ने अपराध निरोध प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में पुलिस से संबंधित विभिन्न कोषांगों के प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए थे। इसी क्रम में उन्हें एसटीएफ तथा एटीएस टीम ने अपना करतब दिखाए। एक मिनट के भीतर कैसे अत्याधुनिक हथियारों के खुले पार्ट को सेट कर दिया जाता है तथा आतंकवाद से जुड़े किसी आतंकी को उनका डॉग स्क्वाड कैसे पकड़ लेता है, इसका बेहतर प्रदर्शन किया गया।

मौके पर अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी जितेंद्र कुमार, एडीजी सुधांशु कुमार, एडीजी सुनील कुमार, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी पारसनाथ, एडीजी संजय सिंह, सारण एसपी डॉ गौरव मंगला, सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, डीएसपी नवल किशोर आदि मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार हरिहर क्षेत्र मेला में स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में आयोजित समारोह के आरंभ में बिहार पुलिस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं तथा यहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा आदि गानों की प्रस्तुति की गई।

 45 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *