तेनुघाट में मनाया गया शहीद वीर नीलांबर पीतांबर का 165वां शहादत दिवस

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। शहीद वीर नीलांबर पीतांबर का 165वां शहादत दिवस बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में नीलांबर पीतांबर स्थल के समीप 28 मार्च को आयोजित किया गया।

इस अवसर पर खरवार भोगता विकास समाज की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से शहादत दिवस मनाया गया। मालूम हो कि 28 मार्च को ही अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई लड़ते हुए दोनों शहीद हो गए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद, विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर प्रसाद सहित जीप सदस्य माला कमारी तथा अमरदीप महाराज उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद एवं विधायक ने सर्वप्रथम आदम कद नीलांबर पितांबर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुष्प माला पहनाया।

अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि खरवार भोगता समाज कई वर्षों से हरिजन से आदिवासी का दर्जा प्राप्त करने को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे। मेरी अथक प्रयास के बाद एनडीए सरकार ने हरिजन से हटाकर आदिवासी का दर्जा दिया है। कहा कि आपके ही अपने आपके बीच रहकर आपकी पीठ पीछे खंजर भोकने का काम बरसों से कर रहा था।

जब सदन में यह बिल पास हो रहा था तो कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसदों ने इस बिल का विरोध खुले आम सदन में कर रहा था। उसकी भी चर्चा होनी चाहिए। कहा कि अब समय आ गया है ऐसे चेहरों को पहचानने की। कुछ ही दिनों में लोकसभा का चुनाव आपके समीप है। पूरे प्रदेश में अपने आप को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की शहादत दिवस के दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा सदन में रखकर मांग की जाएगी।

प्रयास रहेगा कि सदन में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उनके शहादत दिवस या जन्मदिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित हो। विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि अभी चुनाव का माहौल है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के बाद मेरा प्रयास रहेगा कि जिस जगह पर शाहिद नीलांबर पीतांबर का स्मारक बना है, उस जगह को नीलांबर पीतांबर चौक के नाम से जाना जाएगा। उनके द्वारा नीलांबर पीतांबर तोरण द्वार निर्माण का आश्वासन भी दिया गया।

जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने बारीकी से क्रांतिकारी शहीद नीलांबर पितांबर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह 1857 के सिपाही विद्रोह में अग्रणी भूमिका निभाते हुए हम सबों को स्वतंत्र भारत का सपना दिखाया और पूरा परिवार अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई में शहीद हो गए। उनकी बलिदान को जितना मान सम्मान मिलना चाहिए आज उतना नहीं मिल सका है। इसका ठीकरा कांग्रेस सरकार पर फोड़ते हुए बताया कि गुमनामी के अंधेरे में धकेल दिया।

मौके पर तेनुघाट के समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, उप मुखिया राजू महतो, सुरेश महतो, पंकज पाठक एवं बोकारो जिला भोगता विकास समाज संघ के सभी पदाधिकारी सहित कई गणमान्य मौजूद थे। मंच संचालन भोला भोक्ता ने किया।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *