चलकरी में 152 लोगों को लगा कोरोना का वेक्सीन

प्रहरी संवाददता/पेटरवार(बोकारो)। कोविड-19 मेंक्रो प्लान टीकाकरण अभियान के तहत 23 मार्च को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के हद में ‘वेक्सिनेशन के लिये 45 से 59 वर्ष एवं 60 से ऊपर आयु वालो के लिये विशेष कैम्प आयोजित किये गये। कैंप में कुल 152 लोगों का टीकाकरण किया गया।
चलकरी उत्तरी पंचायत में तत्कालीन मुखिया निशा देवी (Nisha Devi) (दक्षिणी में तत्कालीन मुखिया श्याम रजवार के हाथों कैम्प का उद्घाटन किया गया। इस दौरान चलकरी उत्तरी में साठ से अधिक उम्र के 73 बुजुर्गों तथा 45 से 59 वर्ष तक के मात्र 9 लोगों को कोरोना का वेक्सीन लगाए गये। इसी तरह चलकरी दक्षिणी में 70 वरीय लोगों को वेक्सीन लगाये गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार की टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अल्वेल केरकेट्टा ने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य टीमो का जायजा लिया। चलकरी उत्तरी की टीम में एएनएम सुमन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, डाटा एंट्री ओपरेटर गणेश महतो, राजकुमार मीना, दिनेश कुमार, स्थानीय मुखिया निशा देवी, पंसस भरतलाल प्रसाद, तैयबा खातून, राधिका मंडल, सुमन, सुशीला, उषा, मंजू, सुनीता व रेणुका देवी जबकि चलकरी दक्षिणी में एएनएम माधुरी कुमारी, धान लूसी, पंकज कुमार महतो, अनुराधा कुमारी, रामप्रसाद महतो, मुखिया श्याम रजवार, पंचायत सचिव अवनि दास, चिंता देवी, राधा कुमारी किस्कु, पार्वती, नेहा हांसदा, सुमित्रा, सुनीता, संपुरा देवी तथा दोनों केंद्रों में डॉ पलवी, बीपीएम रणजीत कुमार, कल्याणी घासी आदि ने योगदान दिया।

 388 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *