संयुक्त छापामारी में 15 टन अवैध कोयला बरामद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के निर्देश पर 16 सितंबर को बोड़िया वस्ती कोनार नदी तट मैगजीन हाउस के समीप किए गये छापामारी में 15 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयले को जारंगडीह परियोजना के सुपुर्द कर दिया गया। अवैध कोयला जमास्थल का जारंगडीह पीओ ने भी निरिक्षण किया।

जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार तथा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अवैध धंधेबाजो के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी के क्रम में स्थानीय बोड़िया वस्ती के समीप स्थित मैगजीन हाउस से सटे कोनार नदी तट के जंगलो में छिपाकर रखे गये अवैध कोयले को बरामद किया गया। बरामद कोयला को जेसीबी, पे-लोडर की मदद से डंपर के सहारे जारंगडीह परियोजना प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया।

इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि बरामद कोयला 15 टन से अधिक है। वहीं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसी प्रकार के अवैध धंधेबाजो की नहीं चलेगी।

छापामारी दल में उपरोक्त के अलावा बोकारो थर्मल थाना अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, सहायक अवर निरीक्षक मनोहर मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी मनोज सुंडी सहित सशस्त्र पुलिस बल के निर्मल महतो, सुशील सोरेन, धीरण यादव, बिरजू रविदास, सीसीएल सुरक्षा गार्ड देवासु कुमार, संजय कुमार, गृह रक्षा वाहिनी से सरस्वती हांसदा, चमेली कुमारी, रूपा कुमारी आदि शामिल थे।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *