बारहवीं में डीएवी कथारा के शत प्रतिशत छात्र सफल

महाप्रबंधक एवं विद्यालय के प्राचार्य ने जताया हर्ष

प्रहरी संवाददाता/कथारा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) द्वारा 22 जुलाई को जारी 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है।

छात्रों के इस उम्दा प्रदर्शन को लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार तथा डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने हर्ष व्यक्त किया है। साइंस में तृषित घोष तथा कॉमर्स में खुशबू कुमारी विद्यालय टॉपर बनी।

ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय के बारहवीं विज्ञान संकाय में कुल 59 तथा वाणिज्य संकाय में 28 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें विज्ञान संकाय में 9 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।

वहीं 25 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 21 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 5 छात्रों ने 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किए। जबकि वाणिज्य संकाय में विद्यालय के 8 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 13 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 7 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय के अनुसार विज्ञान (साइंस) संकाय में तृषित घोष तथा वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय में खुशबू कुमारी विद्यालय टॉपर बनी। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में तृषित घोष ने 95 प्रतिशत अंक लाया, वही दूसरे स्थान पर 94 प्रतिशत अंक लाकर प्रेरणा कुमारी सफल रही, जबकि रिया सिंह ने 94 प्रतिशत के अलावा सोनिया कुमारी तथा आयुष कुमार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे।

प्राचार्य राय ने बताया कि वाणिज्य संकाय में खुशबू कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा बनी। वही रोजी प्रवीण ने 95 प्रतिशत, डिंपल कुमारी ने 93 प्रतिशत, शिवम कुमार साव ने 89 प्रतिशत तथा अंकित कुमार गुप्ता ने 87 प्रतिशत अंक लाकर वाणिज्य संकाय में टॉप फाइव में स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने डीएवी कथारा के प्राचार्य को साधुवाद दिया। साथ हीं विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में उक्त विद्यालय भविष्य में भी सफलता के नित नए आयामों को गढ़ता रहेगा। प्राचार्य विपिन राय ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में इस परीक्षा परिणाम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता की बात कही। विद्यार्थियों को आशीर्वाचन देते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार परिश्रम से छात्र- छात्राएं विद्यालय, अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस साल नीट परीक्षा में उनके विद्यालय के 5 छात्रों ने अच्छे परसेंटाइल लाया है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *