सौर ऊर्जा से ग्लोबल वार्मिंग कम करने में होगा लाभ-सीजीएम

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में मेघाहातुबुरु स्थित सेल गेस्ट हाउस-दो (बैचलर हॉस्टल) में 20 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट ग्रिड का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी सेलबम ने किया।

इस सोलर पावर प्लांट से गेस्ट हाउस-दो में सुबह से शाम तक लगातार बिजली आपूर्ति होगी। यहां लगभग 30 किलोवाट बिजली की खपत है। उक्त सोलर पावर प्लांट से यहां 20 किलोवाट बिजली मिलेगी। इस बिजली से एसी, कूलर, फ्रीज आदि गेस्ट हाउस के सभी उपकरण चलेंगे।

जानकारी के अनुसार इस प्लांट को लगाने में लगभग 13 लाख रुपये का खर्च आया है। इस अवसर पर सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि मेघाहातुबुरु खदान सेल जेजीओएम का पहला खदान है, जहां यह प्लांट लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा के उत्पादन से ग्लोबल वार्मिंग व वायुमंडल में फैलने वाले कार्बन फुटप्रिंट, प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट को लगाने में जितना पैसा खर्च हुआ है, उसकी भरपाई छह वर्ष में हो जायेगी। इसके मेंटेनेंस पर काफी कम खर्च आयेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सेल की मेघालया गेस्ट हाउस, केन्द्रीय विद्यालय समेत अन्य जगहों पर भी ऐसा प्लांट लगाया जायेगा।

सीजीएम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भी इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोयला के सहारे बिजली का उत्पादन कम कर खनिज व पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

इस अवसर पर सीजीएम एसएस साहा, महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक एके पटनायक, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक केबी थापा, उप महाप्रबंधक जी के नायक, संजय कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक अवधेश कुमार, अजीत कुमार, सरस साहू, डॉ मनोज कुमार, संदीप भारद्वाज, मोहन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक बी राजू बेलध, सहायक प्रबंधक अफजल हुसैन आदि दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित थे।

 39 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *