बिहार चुनाव में रालोसपा बसपा साथ-साथ

चुनाव से ठीक पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने बनाया नया मोर्चा
सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर है कि रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग हो गए हैं और नया गठबंधन तैयार किया है। कुशवाहा ने 29 सितंबर को बसपा के साथ गठबंधन का एलान किया है। इसमें जनवादी पार्टी(सोशलिस्ट) भी शामिल हुआ है। इस मौके पर कुशवाहा ने सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है। इसलिए बिहार को नीतीश मुक्त करना जरूरी है।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 साल तक सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे। कुशवाहा ने यह भी कहा कि आज के विपक्ष से नीतीश को हटाना संभव नहीं ऐसे में नया गठबंधन जरूरी था। कुशवाहा ने बसपा के साथ सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया। उन्होंने चिराग को भी न्योता दिया और कहा कि इस गठबंधन में जो आना चाहें सबका स्वागत है। रालोसपा में मची भगदड़ पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी नाव मंझधार से निकाल ली है। जो कमजोर दिल वाले हैं वो उतरकर भाग रहे हैं। कुशवाहा ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लालू राज में लोग दोनों हाथों से पैसे बटोरते थे। पैसे के बिना कोई काम नहीं होता था। नीतीश भी पुराने 15 साल की तरह काम कर रही और बिहार में दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कुशवाहा ने कहा कि लालू के समय में शिक्षा व्यवस्था कैसी थी इससे समझ सकते हैं कि वे अपने दोनों बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करवा पाये। कुशवाहा ने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी और बीजेपी के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है। आरजेडी ने जो निर्णय हाल में लिया है वो साबित करता है कि सीएम नीतीश अपनी तुलना फेल विद्यार्थी से कर रहे हैं। 30 नम्बर वाले की तुलना में 17 नम्बर लाकर वाहवाही लूट रहे हैं। इस मौके पर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के अध्यक्ष संजय चौहान, बिहार बीएसपी प्रभारी रामजी सिंह गौतम और बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भरत बिन्द भी मौजूद थे।

 283 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *