गुजरात के वडताल में हुआ आई जे यू का 9वां आधिवेशन

सी एम विजय रुपाणी बने खास मेहमान

गुजरात : गुजरात के वडताल स्थित स्वामी नारायण मन्दिर के सभागार में इण्डियन जर्नलिस्ट यूनियन का 9 वां
अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर बपर सी आर ओ हवीब खां द्वारा इण्डियन जर्नलिस्ट यूनियन के सशक्त एवं सक्षम नेतृत्व का सर्वसम्मति से निर्वाचन की घोषणा की गई।आईजेयू की कमान गुजरात के वरिष्ठ बी. आर. प्रजापति को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में तथा जी. प्रभाकरन को महासचिव के रूप में सौंपी गई है। उपाध्यक्ष विनोद कोहली चण्डीगढ़, सचिव रातुल वोरा असम, नारायण पांचाल महाराष्ट्र व वी. विक्रमन केरल, कोषाध्यक्ष विजय एन मेहता गुजरात सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ के नथमल शर्मा, उत्तर प्रदेश के चन्द्रमणि रघुवंशी, उड़ीसा के निरंजन बिस्वाल और पंजाब के नवीन शर्मा निर्वाचित हुए। निर्वाचन में पूर्व अध्यक्ष सुरेश अखौरी का सहयोग सराहनीय रहा।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा उद्घाटित इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्रमणि रघुवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी सी चक्रवर्ती व बिजनौर के पूर्व जिला अध्यक्ष जहीर रब्बानी, गुजरात से विजय एन मेहता, बाबूलाल चौधरी, नरेंद्र त्रिवेदी, व जयन्ती लाल सेठ, केरल से बाबू थामस व अनिल विश्वासन, छत्तीसगढ़ से हवीब खां व नथमल शर्मा, चण्डीगढ़ से विनोद कोहली. पंजाब से नवीन शर्मा, महाराष्ट्र से नारायण पांचाल, असम से रातुल वोरा, उड़ीसा से निरंजन बिस्वाल और मुंबई से आये दिलीपभाई पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तथा सभी प्रदेशों के अनेक प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं मुख्यमंत्री रुपाणी ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया । महासचिव जी प्रभाकरन ने अपनी आख्या तथा संगठन हित में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किये, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बी आर प्रजापति ने कहा,”संगठन को सशक्त सक्षम और गतिशील बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने की कोशिश करूँगा।”

 422 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *