कबाड़ियों का गोदाम बना बेस्ट का बस स्टॉप

बस स्टॉप को गायब करने की साजिश

मुश्ताक खान/ मुंबईः वाशीनाका में एक नहीं दो बेस्ट बस स्टॉप कबाडियों का गोदाम बनता जा रहा है। खस्ताहाल इस बस स्टॉप से सटे मनपा का कचरादान और एक सार्वजनीक शौचालय भी है। बेस्ट बस स्टॉप संख्या 26183 पर गंदगी और बढ़ते र्दुगंध के कारण यात्री यहां रूकने का नाम नहीं लेते, जिसके चलते बस चालक भी इस स्टाप से दूर ले जाकर बसों को खड़ी करते हैं। इसका लाभ लेते हुए भू माफिया बेस्ट बस स्टाप संख्या 26183 और 26182 पर लगभग कब्जा करते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बेस्ट प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और सुखद यात्रा कराने का दावा किया जाता है। इसके लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में एक से बढ़ कर सुंदर और उपयोगी बस स्टैंड बने हैं। वहीं बेस्ट प्रशासन के लच्चर रवैये के कारण खस्ताहाल बस स्टाप संख्या 26183 और 26182 पर भू माफियाआें ने लगभग कब्जा कर लिया है। ऐसे में बारिश और धूप आदि से बचने के लिए यात्री कहां जाएगे? बता दें कि आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका में बेस्ट बस स्टाप संख्या 26183 इन दिनों कबाडि यों का गोदाम बन गया है। इस बस स्टाप से 6,16, 356, 506, 351,473, सी 6 और सी 21 नंबरों की बसें शहर व उपनगरों के विभिन्न इलाकों में यात्रियों को ले जाती व लातीं हैं। कुछ एसी ही स्थिति बेस्ट बस स्टाप क्रमांक 26182 का भी है। इस बस स्टाप से करीब आधा दर्जन से अधिक बसें मायानगरी के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रियों को पहुंचाने व लाने का काम करतीं हैं। इस बस स्टाप से 369, 361, 364, 367, 381, 383, 431, 471, 373 आदि बसों की फेरी रहती है। बताया जाता है कि वाशीनाका परीसर में कचरा चुनने वाली महिलाएं व बच्चे इसी बेस्ट के बस स्टाप पर कचरा जमा करती हैं, जिसे बाद में वजन के हिसाब से कबाड़ी ले जाते हैं। बेस्ट के इन बस स्टाप के आप-पास अवैध रूप से कई दुकान खुल गए हैं। इस मुद्दे पर स्थानीय समाजसेवक बाबू जाघव का कहना है कि मनपा एम पश्चिम के अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बस स्टाप को गायब करने की योजना है। इसके बाद यहां भी बनेगा मनपा के अधिकारियों को हफ्ता देनेवालों की दुकान? इस मुद्दे पर बेस्ट के अध्यक्ष अनिल पाटाणकर ने कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

 416 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *