रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार अंचल कार्यालय द्वारा भू-स्वामी को ऑनलाइन रसीद नहीं रहने के कारण भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार भारतमाला परियोजना फेज-2 वाराणसी से कोलकता तक एक्सप्रेस-वे 6 लेन बरलंगा से कसमार भाया नेमरा चौड़ीकरण सड़क निर्माण को ले भूमि अधिग्रहण के एवज में ऑन लाइन रसीद नहीं होने पर कसमार अंचल द्वारा भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र पर फारवर्ड नहीं करने की शिकायत कई मौजा के रैयतों ने किया है।
इस संबंध में रैयतों ने बताया कि ऑनलाइन रसीद नहीं रहने पर भू स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि के एवज में मिलने वाली राशि ससमय नहीं मिल पाएगा। इतना ही नहीं खतियानी जमीन का भी ऑनलाइन रसीद नहीं है तो आगे काम नहीं होगा।
इस संबंध में 24 जुलाई को कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि रजिस्टर टू के खाते में प्लाॅट पहले से ही कई रहिवासियों का नहीं है। वैसी स्थिति में पहले का मैनुअल रसीद हो तो लाने से उसके आधार पर भू स्वामित्व प्रमाण पत्र रैयतों को दिया जा सकता है।
237 total views, 1 views today