एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर चास के अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी द्वारा आम लोगों को लगान वसूली तथा जमीन संबंधित रजिस्ट्री एवं म्यूटेशन को लेकर 26 दिसंबर को जागरूकता अभियान आम लोगों के बीच चलाया गया। जागरूकता शिविर के माध्यम से अंचल अधिकारी द्विवेदी ने आम लोगों को दाखिल खारिज के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि बटवारा नामा एवं उत्तराधिकारी नामा दाखिल खारिज को सरल बनाने के लिए सरकार की ओर से सरल बनाते हुए इसके निबंधन शुल्क के रूप में ₹50/= तथा मुद्रक शुल्क के रूप में ₹50/= की राशि अंचल कार्यालय द्वारा ली जा रही है। जागरूकता को ध्यान में रखते हुए आम लोग अंचल कार्यालय में आकर अपने जमीन संबंधी कागजों को प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर उन्होंने पंचायत के लोगों को जमीन संबंधित विवादों के निष्पादन के साथ-साथ जमीन की रजिस्ट्री तथा जमीन का म्यूटेशन संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला उपायुक्त के दिशा निर्देश पर जिले के सभी ग्रामीण जनों को जमीन संबंधित कागजी कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों द्वारा इसलिए प्रदान की जा रही है ताकि ग्रामीण जनता जागरूक होकर अपने जमीन संबंधित सरकारी दस्तावेज एकत्र करते हुए उसकी लगान तथा रसीद समय पर अपने अंचल कार्यालय के माध्यम से प्राप्त कर सकें।
320 total views, 1 views today