एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) जोनल कमेटी की बैठक 25 अगस्त को बोकारो जिला के हद में यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ज़ोनल सचिव कॉमरेड सी.एस. झा तथा संचालन नवीन कुमार विश्वकर्मा ने किया।
उक्त बैठक में बेरमो कोयलांचल के तीनों कोयला क्षेत्र कथारा, बीएंडके तथा ढोरी क्षेत्र के मुख्यतः दो मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से तीनों क्षेत्र के पदाधिकारियों ने अपने अपने शाखा में सदस्यता बढ़ाने एवं सदस्यता के द्वारा काटे गए राशि पर अपना मंतव्य दिया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एटक के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉ लखन लाल महतो ने तीनों कोयला क्षेत्र के यूनियन पदाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्र में यूनियन की सदस्यता को बढ़ाने एवं मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान देने की बातें कहीं।
मौके पर कॉ सुरेश कुमार शर्मा, कॉ लक्ष्मण यादव, मथुरा सिंह यादव, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, विनोद कुमार झा, रामेश्वर साव, नंदलाल कुमार, गणेश प्रसाद महतो, रामविलास रजवार, मुन्ना कुमार, रामदास केवट, रामेश्वर साव, एसके आचार्य, शिवनारायण कुमार, भीम महतो, संजीप कुमार सहित अन्य दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
165 total views, 1 views today