रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी व कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी डे ने एक मार्च को कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों में चार विभिन्न योजनाओं का विधिवत नारियल फोड़कर व फीता काटकर शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी द्वारा अनुशंसित जिला परिषद मद व् 15वें वित्त आयोग मद से कसमार प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न योजना को धरातल पर उतार कर विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
जिप उपाध्यक्ष व् प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी डे ने प्रखंड के सिंहपुर पंचायत के काशीडीह गांव के निकट श्मशान घाट में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास, वहीं ग्राम पंचायत टांगटोना के बड़काबांध में स्नानघाट निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम पंचायत टांगटोना के नयाहीर स्थित श्मशान घाट में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा बरईकला पंचायत के बेंगाहारा गांव में डीप बोरिंग युक्त सोलर नल मिनार निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया गया।
इस दौरान जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास और सेवा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से किया जाएगा। विकास की गति को तेज करने के लिए ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत है।
कहा कि गांव के तालाबों में स्नान करने के लिए स्नानघाट, श्मशान घाट में शेड नहीं होने से बरसात एवं गर्मी तथा अन्य मौसमों में दिक्कतों तथा सुदुरवर्ती क्षेत्र में डीप बोरिंग युक्त सोलर नल मीनार के अलावे अपने वादे के अनुसार कसमार प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में सर्वागीण विकास के हर संभव योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जा रहा है। कहा गया कि क्षेत्र के विकास में ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है।
प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी डे ने कहा कि विकास संबंधी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अच्छी हो। इसके लिए ग्रामीणों को आरंभ से ही नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि आज भी ऐसा कई गांव में आजादी से लेकर आजतक मूलभूत सुविधाओं की किरण नहीं पहुंची है। वैसे गांव को चिन्हित कर गांव में विकास किया जा सकता है।
मौके पर टांगटोना मुखिया सुमित्रा देवी, सिहंपुर मुखिया मंजू देवी, पंंसस बिनोद कुमार महतो रसलीन, उप मुखिया तुलसी महतो, वार्ड सदस्य संयोति देवी, टांगटोना पंसस प्रिया देवी, उप मुखिया रामविलास महतो , 20सूत्री उपाध्यक्ष धीरेन नाथ महतो, बरईकला पंसस दिलीप महतो, वार्ड सदस्य प्रकाश महतो, संवेदक महेश शर्मा, ईश्वर रजक, मनीष जयसवाल, मृत्युंजय महतो, गुप्तेश्वर महतो, महेश महतो, लोबिन महतो, केदार महतो, हिरालाल स्वर्णकार, जयंती देवी समेत दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today