विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमों जिला जब तक नहीं बनेगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उक्त बातें 29 जनवरी को जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बेरमो अनुमंडल बंद के दौरान बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने कही। इस दौरान गोमियां मोड़ पर घंटो यातायात बाधित रहा।
बोकारो जिला के हद में बेरमों अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर जिप अध्यक्षा सुनीता देवी गोमियां मोड़ में 29 जनवरी को धरने पर बैठी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेरमों अनुमंडल क्षेत्र जिला बनने की सारी अर्हता पूरी करता है। उसके बावजूद भी बेरमों को जिला ना बनाना यहां की जनता के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि पन्द्रह लाख की जनसंख्या का आखिर क्या गुनाह है, जो बेरमों को जिला बनने नहीं दिया जा रहा है। कहा कि जब तक बेरमो जिला नहीं बनेगा, तब तक हम बेरमो अनुमंडल रहिवासी आंदोलन करते रहेंगे।
जिप अध्यक्षा ने कहा कि खूंटी और रामगढ़ जैसे छोटे जगह को जिला बनाया जा चुका हैं, किन्तु बेरमों क्यों नहीं? कहा कि सरकार को दो सालों से जागने का काम कर रहे हैं, लेकिन वह चिर निद्रा में सोयी हुई है।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष चितरंजन साव ने कहा कि यह आंदोलन गैर राजनीतिक है। अनुमंडल क्षेत्र के पन्द्रह लाख जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। कहा कि बेरमो अनुमंडल बनने के 51 साल बाद भी ऐसा लगता है कि सरकार को मानो बेरमों की जनता की आवश्यकता नहीं है।
अगर सरकार बेरमों को जिला नहीं बनाती है तो पानी, बिजली, कोयला सब कुछ रोक दिया जाएगा। इतना ही नहीं आगे जाकर जनता सड़क पर उतरेगी। वही इस बंद से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुई और क्षेत्र में चारों ओर बंदी का असर दिखा।
112 total views, 1 views today