विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो के जिला परिषद (जिप) अध्यक्ष सुनीता देवी ने 2 मार्च को क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर जिप सदस्य आकाश लाल सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत के डैम किनारे 2 मार्च को 15 वें वित्त आयोग के जिला परिषद अन्तर्गत अनाबद्ध अनुदान योजना मद से छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप अध्यक्षा सुनीता देवी एवं जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, पंचायत समिति सदस्य चांदनी देवी, उप मुखिया पंकज जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिप अध्यक्ष एवं जिप सदस्य ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के रहिवासियों की बहुत दिनों से मांग थी कि डैम किनारे छठ घाट का निर्माण हो। क्योंकि छठ पूजा के समय यहां श्रद्धालुओं की भीड़ काफी हो जाती है। भीड़ होने से छठव्रतियों को काफी परेशानी होती है। कहा गया कि रहिवासियों की मांग आज पूरा होने जा रहा।
मौके पर यहां उपरोक्त के अलावा वार्ड सदस्य पंकज कुमार, अजीत नारायण प्रसाद, बबिता देवी, लक्ष्मी देवी, सबिता देवी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ 15वे वित्त आयोग के जिला परिषद अंतर्गत अनाबद्ध योजना मद से ही महुआटांड़ पंचायत के तालाब किनारे शेड निर्माण कार्य, छोटकी पुन्नू शिव मंदिर प्रांगण में चबूतरा निर्माण कार्य, आदि।
बारीडारी के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में चबूतरा निर्माण कार्य तथा महुआटांड़ रहिवासी रहीम के घर के समीप चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य अरविंद करमाली एवं गोमियां विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया। मौके पर मोहन नायक, सुधीर ठाकुर, संतोष हलधर, राजेश महतो, चितरंजन सिंह, पंचदेव महतो, देवनारायण महतो, नरेश महतो, सुरेश महतो, दुर्गा साव आदि उपस्थित थे।
327 total views, 1 views today