रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दांतू में 6 मई को 15वें वित्त आयोग अबोध के तहत पूर्णा बांध स्नान घाट की आधारशिला बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने रखी।
इस अवसर पर जिप अध्यक्षा के अलावा जिप सदस्य अमरदीप महाराज, स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक तथा पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र नायक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
मौके पर जिप अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि पंचायत स्तर पर यह पहल काफी सराहनीय है। यह स्थानीय रहिवासियों के हित में काम जरूरी है। स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक ने कहा कि पंचायत का विकास कैसे होगा, उन्होंने यह सोच बना चुके है।
स्थानीय रहिवासियों के सुख, सुविधा का ख्याल हम हमेशा रखें है। जिस उम्मीद से मुझे पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का पंचायत वासियों का सहयोग रहा, उस उम्मीद पर काम युद्ध स्तर से करेंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा चितरंजन साव, संगीता देवी, सीमा देवी, प्रतीमा देवी, मुरलीधर नायक, गुलाब साव, इजराइल अंसारी, विक्रम, राजू, राज कुमार, संजय कुमार नायक आदि उपस्थित थे।
175 total views, 3 views today