विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को गोमियां प्रखंड के हद में देवीपुर में खेलाय चंडी मेला का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने किया। मौके पर स्थानीय मुखिया पार्वती देवी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
गोमिया प्रखंड के हद में होसिर के देवीपुर स्थित 15वां पांच दिवसीय खेलाय चंडी मेला का उद्घाटन फीता काटकर जिप अध्यक्षा सुनीता देवी, मेला संस्थापक देवनारायण प्रजापति, समाज सेवी चितरंजन साव, डाक अभिकर्ता अमित गुप्ता, मुखिया पार्वती देवी, मेला प्रभारी महेश रविदास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिप अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि पूर्व की भांति यह मेला इस वर्ष भी पूरी सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी। इसके लिए क्षेत्र के सभी रहिवासियों का सहयोग जरूरी है। मेला संस्थापक देव नारायण प्रजापति ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पुरानी इस मंदिर में उनके पूर्वज आस्था पूर्वक पूजा करते आ रहे हैं।
जिसे हम सभी ग्रामीण एवं इस मंदिर में आस्था रखने वाले दूर-दराज से पूजा करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांगते हैं। श्रद्धालू बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ इस मंदिर में पूजा करते हैं।
मौके पर समाजसेवी महावीर दास, नारायण रविदास, कमलेश प्रजापति, योगेंद्र प्रजापति, मोहन नायक, नंदू प्रजापति, शिव शंकर दुबे सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
327 total views, 1 views today