विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिप सदस्य ने साड़म तथा होसिर में एकसाथ कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साड़म एवं होसिर पंचायत में जिला परिषद के अनाबद्ध योजना मद से बनने वाले कई योजनाओं का शिलान्यास 10 मार्च को जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने किया।
जानकारी के अनुसार साड़म स्थित संतोषी माता मंदिर के समीप शेड निर्माण, होसिर मियां बांध में अंबेडकर भवन, होसिर जीरो प्वाइंट में सोलर युक्त जल मीनार, होसिर चौधरी टोला में पीसीसी पथ निर्माण एवं होसिर लरैया टांड़ में ढक्कन युक्त नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जिला परिषद मद से कई विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय रहिवासीयों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रहिवासियों की कई समस्याओं को जिला परिषद की बैठक में उठाया गया है। उसका समाधान भी कराया गया है।
जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। रहिवासियों की बुनियादी समस्याएं दूर की जा रही है। कहा कि इसी प्रकार क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली आदि के कार्य भी कराए जा रहे हैं। कहा कि विकास कार्यों में सभी का सहयोग चाहिए।
मौके पर होसिर पश्चिमी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, होसिर पूर्वी मुखिया सावित्री देवी, पंसस महेश रविदास, गीता देवी व चांदनी देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, उप मुखिया पंकज जैन, बिक्रम डे, प्रदीप साव, सुदामा तिवारी, द्वारिका तिवारी, गोवर्धन रविदास, विद्यानंद प्रसाद, पंकज कुमार, सुधीर ठाकुर, मथुरा यादव, सुरेश प्रसाद साव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
347 total views, 1 views today