ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। निर्देशन पत्र नाम वापसी के दिन एक नवंबर को गोमियां विधानसभा से बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वे अपने पति चितरंजन साव के समर्थन में नामांकन वापस ले रही है।
वकौल जिप अध्यक्षा उनका पति चितरंजन साव को अपार जन समर्थन और जनता का प्यार मिल रहा है, जिससे विरोधियों के खेमे खलबली मची हुई है। दो जगह वोट न बंट जाए इसलिए मैं अपना नाम वापस ले लिया हूं। क्षेत्र में रहिवासियों द्वारा तन, मन और धन के समर्थन मिल रहा है।
उनकी जीत पक्की है। गोमिया विधानसभा में सुनीता देवी के नाम वापसी के बाद अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है। सूचनानुसार चितरंजन साव को चुनाव आयोग द्वारा सिलाई मशीन छाप आबंटित किया गया है, जिससे वे काफी उत्साहित है।
110 total views, 1 views today