प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल दौरे पर आये सीसीएल के सीएमडी से जिला परिषद सदस्य ने भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े मांग पत्र सौंपे।
जानकारी के अनुसार जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने सीसीएल के सीएमडी एन के सिंह से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि सीसीएल के बीएंडके एवं कथारा क्षेत्र के आसपास के 10 पंचायत को जलापूर्ति सीसीएल द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है।
कहा गया कि झारखंड सरकार द्वारा मेघा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 10 पंचायत यथा बोड़िया उत्तरी व् दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी व् दक्षिणी, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी तथा गोबिंदपुर के तमाम पंचायतो को पानी सप्लाई के लिए आए दिन बिजली की खराबी के कारण पानी सप्लाई बाधित हो जाता है। सुचारू रूप से सबों को पानी मिल सके, इसलिए जलापूर्ति योजना में ट्रांसफार्मर और बिजली सप्लाई किया जाए। जिससे सभी को पानी ठीक से मिल सके। इसके लिए ग्रामीण एवं सीसीएल कर्मी को पानी मिल सके।
27 total views, 27 views today