धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विष्णुगढ़ क्षेत्र के नए निर्वाचित हुए प्रत्याशियों में विष्णुगढ़ पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल सोशल मीडिया (Social media) में छा गए हैं। जबकि पूर्व के जिला परिषद सदस्य इस बार जनता ने नए सिरे से नकार दिए गये।
विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार दीपिका कुमारी ने 11184 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गंगिया देवी को 632 वोटो से हराई है। विष्णुगढ़ मध्य से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार शेख तैयब ने 8060 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यशोदा देवी को 3034 वोटों से हराया है।
विष्णुगढ़ पूर्वी से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार सरयू पटेल ने 6487 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रनाथ भाई पटेल को 1763 वोटो से हराया है।
लेकिन पश्चिमी से दीपिका कुमारी एवं मध्य से शेख तैयब की चुनावी जीत की चर्चा इतनी नहीं है। जितनी विष्णुगढ़ पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल की चर्चा है। हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। व्हाट्सएप पर सरयू पटेल की चुनावी जीत की तस्वीर एक दूसरे शेयर कर रहे हैं।
साथ हीं चर्चा करते नहीं थक रहे हैं, कि मांडू विधायक (MLA) की सीट से चुनाव लड़ने वाले सीबी पटेल जिला परिषद की सीट से इतनी बुरी तरह से हार जाएंगे। जब आपको आठ पंचायत के लोग नहीं जान रहे हैं। तो फिर मांडू से विधायक की सीट से कैसे चुनाव जीतेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला परिषद सदस्य की सीट से जीत कर सरयू पटेल बड़ी आसानी से वंशराज का किला फतह किया है। हर तरफ सोशल मीडिया में इनकी चर्चा हो रही है।
444 total views, 1 views today