एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने 21 दिसंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार से भेंट की। इस क्रम में उनके साथ मिशन ऑफ लाइफ के संस्थापक सुनीता सिंह आदि साथ थे।
महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जिप सदस्य अकाश लाल सिंह ने सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार से निगमित सामुदायिक विकास (सीएसआर) को लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा क्षेत्र के आसपास के प्रभावित गांव में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
साथ ही कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे कार्य शेष रह गए हैं, जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों का उत्थान संभव हो सकेगा। मौके पर सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सीसीएल प्रबंधन कई प्रकार के विकास योजनाओं के साथ-साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम तथा खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी मुख्यालय द्वारा प्राप्त सीएसआर मद राशि का पूरी तरह से उपयोग हो रहा है। सीएसआर अधिकारी के अनुसार एचएमवी प्रशिक्षण के लिए झारखंड के लातेहार प्रशिक्षण स्थल भेजने को लेकर यहां के 160 आवेदनों को मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है।
मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के पश्चात वैसे अभ्यर्थियों को लातेहार स्थित हैवी मोटर व्हीकल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो 1 माह तक चलेगा। यह प्रशिक्षण पुरी तरह निःशुल्क होगा। तमाम खर्च सीसीएल वहन करेगा।उन्होंने बताया कि कई अन्य कार्यक्रमों को लेकर रांची में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही जा रही है।
जिसमें प्लास्टिक उपयोग से बननेवाले सामग्री संबंधित प्रशिक्षण को लेकर विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिप सदस्य ने गोमियां प्रखंड के हद में बांध बस्ती, कथारा वस्ती, झिड़की, साड़म, हजारी मोड़ पटवा बस्ती, खुदगड्ढा, प्रजापति टोला, गैर मजरुआ आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर मद से विकास कार्यों को करने पर बल दिया।
मौके पर उपस्थित मिशन ऑफ लाइफ के संस्थापक सुनीता सिंह ने आगामी 8 जनवरी को यहां आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता को लेकर अपेक्षित सहयोग को लेकर सीएसआर अधिकारी से वार्ता की।
साथ हीं बच्चों को प्रशिक्षण को लेकर सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिप सदस्य, मिशन ऑफ लाइफ के संस्थापक के अलावा समाजसेवी राजू सिंह, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today