एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। जिला परिषद बोकारो के जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने 21 फरवरी को सीसीएल मुख्यालय रांची में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी. वोरा रेड्डी से भेंट की। सीएमडी से भेंट के क्रम में जिप सदस्य सिंह ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्या से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपा।
सीएमडी को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि उनके जिला परिषद क्षेत्र में सीसीएल कथारा क्षेत्र का स्वांग कोलियरी, स्वांग वाशरी, कथारा कोलियरी तथा कथारा वाशरी के सीसीएल आवासीय कॉलोनी सहित विस्थापित गांवो में कई प्रकार की समस्या है, जिसका निराकरण आवश्यक है।
सीएमडी को सौंपे गये पत्र में जिप सदस्य सिंह ने कथारा क्षेत्र के पिपराडीह कोलियरी को चालू करने, डीएवी स्वांग में बीएड कॉलेज की स्थापना करने, आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, स्वांग में निर्माणाधीन फ़िल्टर प्लांट को जल्द कार्य पूर्ण कर रहिवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, स्वांग कोलियरी पुराना माइनस भुइयां टोली में नाली निर्माण करने, आदि।
रेलवे कॉलोनी कथारा में जलमिनार का निर्माण कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, डीएफएमटी राशि को पोषक क्षेत्र में खर्च करने को लेकर जिला प्रशासन से संवाद करने, मड़ई टोला साड़म, बांध, स्वांग, हजारी, कथारा आदि पंचायत क्षेत्र में विवाह मंडप का निर्माण करने सहित सामुदायिक भवन, सेनेटरी पैड मशीन अधिष्ठापन करने, स्कूल मैदान का समतलिकरण कराने आदि मांग शामिल है।
141 total views, 1 views today